छत्तीसगढ़ : सीनियर नेताओं पर टिप्पणी करना पड़ा भारी, कांग्रेस ने दो पूर्व विधायकों को पार्टी से निकाला

 

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस पार्टी ने अपने दो पूर्व विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. दोनों पूर्व विधायकों पर हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी के सीनियर नेताओं पर टिप्पणी करने का आरोप था. इसके साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है. जिन दो पूर्व विधायकों पर कार्रवाई हुई है उनमें बृहस्पत सिंह और डॉ विनय जायसवाल शामिल हैं.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी की ओर से जारी निष्कासन आदेश में कहा गया है कि हाल ही में हुए विधानसभा के परिणाम के बाद प्रदेश प्रभारी और सीनियर नेताओं पर सार्वजनिक रूप से लगाए गए तथ्यहीन आरोप को निराधार व प्रस्तुत जवाब से असंतुष्ट होकर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के आदेश पर दो पूर्व विधायकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित किया जा रहा है.

जयसिंह अग्रवाल पर पार्टी की छवि धुमिल करने का आरोप

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अपने विधानसभा क्षेत्र में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कांग्रेस सरकार पर प्रश्न चिन्ह लगाया था और अप्रत्यक्ष रूप से सरकार के मुखिया पर गंभीर आरोप लगाया था. इससे पार्टी की छवि धूमिल हो रही है. पार्टी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.

चुनाव में कांग्रेस की करारी हार

बता दें कि हाल ही में खत्म हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार झेलनी पड़ी है. चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 54 सीटों पर जीत हासिल करते हुए पूर्व बहुमत हासिल की और विष्णु देव साय की अगुवाई में सरकार भी बना ली है. 2018 में बंपर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस पार्टी इस बार के चुनाव में मात्र 35 सीटों पर सिमट कर रह गई है.

दो बार के विधायक रह चुके हैं बृहस्पत सिंह

बृहस्पत सिंह दो बार रामानुजगंज विधायक रह चुके हैं जबकि विनय जायसवाल मनेंद्रगढ़ से एक बार के विधायक हैं. इन दोनों नेताओं को पार्टी ने इस बार के चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया था. इन दोनों नेताओं की गिनती राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के विरोधी गुट में होती है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!