महराजगंज समाचार: फरेंदा में जहरीला पदार्थ खाया गोरखपुर में तैनात बलिया का दरोगा

फरेंदा/महराजगंज। फरेंदा में प्रेम पोखरा के समीप बुधवार को गोरखपुर में तैनात बलिया का दरोगा विकेश कुमार उपाध्याय अचेत अवस्था में मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची फरेंदा पुलिस इलाज के लिए बनकटी सीएचसी ले गई। जहां पूछताछ में दरोगा ने बताया कि वह जहरीला पदार्थ खा लिया है। प्राथमिक उपचार के बाद सेहत में सुधार नहीं होता देख चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

एसआई विकेश कुमार उपाध्याय (31) बलिया जिले के भैदपुर पोस्ट टकरसन के मूल निवासी हैं। वर्ष 2022 में नियुक्त हुए हैं। एक सप्ताह पहले उनकी पोस्टिंग गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना में थी। बताया जा रहा है कि गोरखपुर के एसपी ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया था। तभी से वह परेशान थे। बुधवार अपराह्न तीन बजे के करीब फरेंदा के प्रेम पोखरा के पास अचेत अवस्था में पड़े थे। दरोगा को अचेत अवस्था में देख लोगों ने फरेंदा पुलिस को सूचना दिया। फरेंदा पुलिस फौरन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी ले गई। पूछताछ में जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी के बाद चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया, पर हालत में सुधार नहीं होने पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। दरोगा विकेश कुमार उपाध्याय के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना पर गोरखपुर पुलिस महकमा में भी सनसनी मच गई। चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज भी मौके पर पहुंचे। वहां दरोगा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। मौके पर पीड़ित के भाई रत्नेश कुमार उपाध्याय भी मौजूद हैं। दरोगा ने किस वजह से जहरीला पदार्थ खाया इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। फरेंदा एसओ अंकित सिंह ने बताया कि एसआई के अचेत मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच फौरन इलाज के लिए बनकटी सीएचसी ले गई। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!