G-23 में राहुल के खिलाफ कोई नहीं था… कांगड़ा से टिकट मिलने के बाद बोले आनंद शर्मा

 

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मंगलवार को एक और लिस्ट जारी कि थी. इसमें पार्टी के नेता आनंद शर्मा को कांगड़ा सीट से टिकट मिला है. ये करीब पांच दशकों के सक्रिय राजनीतिक करियर के दौरान वर्ष 1984, 1994, 2010 और 2016 में राज्यसभा के लिए चुने गए हैं. इतना बड़ा करियर होने के बावजूद ये इनका पहला लोकसभा चुनाव है. बीजेपी पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा “कांगड़ा में बीजेपी मुझे बाहरी बता रही है, अरे मैं हिमाचल से ही हूँ, शिमला में पैदा हुआ, बचपन से माता पिता कांगड़ा में देवी दर्शन के लिए ले जाते थे. मैं अभी दर्शन के लिए जाता हूं.”

बीजेपी पर जुबानी हमला करते हुए उन्होंने कहा राष्ट्रवाद की बात करने वाली बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि पीएम गुजरात बनारस क्यों गए, हेमा मालिनी मथुरा क्यों गईं. आगे उन्होंने कहा कांगड़ा में मैंने तमाम संस्थाएं खुलवाई है. पहले जालंधर में पासपोर्ट बनता था, मैंने लोगों की सुविधा के लिए शिमला में शाखा खुलवाई. मैंने दावोस से कांगड़ा चाय का प्रसार दुनिया भर में कराया.

400 पार के नारे पर बोले आनंद शर्मा

राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा धर्म प्रचार और चुनाव का विषय नहीं है, ये आस्था का विषय है और मैं यही मानता हूं. बीजेपी के नारे पर उन्होंने कहा पीएम 400 पार की बात कर रहे हैं, शक पैदा होता है, आगे उन्होंने कहा जनता जवाब देगी 400 छोड़िए, आधी भी नहीं आ रहेंगी. उनका कहना है बीजेपी न मुद्दों की बात कर रही है और न ही बेरोजगारी और महंगाई की, ये सिर्फ बेकार की बातें कर रहे हैं.

‘राहुल के खिलाफ नहीं था G-23’

राहुल पर उन्होंने कहा G-23 में कोई राहुल के खिलाफ नहीं था. हमने ही राहुल को अध्यक्ष बनाया है. हमारी पार्टी में विचार रखने की जगह है. मैंने कभी राहुल के खिलाफ नहीं बोला है. पार्टी छोड़ते वक्त गुलाम नबी आजाद ने जो कहा वो उनकी निजी राय है. बाकी एक घर में बर्तन होते हैं तो बजते हैं. जातीय जनगणना के खिलाफ सीडब्लूसी सदस्यों को लिखे अपने खत पर उन्होंने कहा मेरे दल में अपनी बात कहने का हक है. उसके बाद जो फैसला होता है वो सामूहिक होता है और उसे सब मानते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!