‘दिल्ली की जनता हमारे साथ’, घर-घर ‘मैं भी केजरीवाल’ अभियान में बोले AAP नेता

 

नई दिल्ली: ‘मैं भी केजरीवाल’ हस्ताक्षर अभियान को लेकर पार्टी मुख्यालय में चल रही बैठक के दूसरे दिन नई दिल्ली लोकसभा, ईस्ट दिल्ली और वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक और राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने की. बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक दिलीप पांडे और प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान संदीप पाठक ने कहा कि पार्टी इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है. हमें विश्वास है कि कल नया सूरज उगेगा और नई रोशनी लाएगा. हमें अब पहले से ज्यादा मेहनत से अपना काम करना है. मेरी आप सभी से अपील है कि आप अपने मोहल्ले और अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाएं.

राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक ने आगे कहा कि संगठन में जितने भी लोग ईमानदारी और मेहनत से काम कर रहे हैं, हमें उन सबको आगे बढ़ाना है. हमें हर विधानसभा में एक-एक घर तक पहुंच कर इस फर्जी शराब घोटाले की सच्चाई लोगों को बतानी है. हमें जनता को बताना है कि फर्जी आरोप लगाने से या घोटाला-घोटाला चिल्लाने से कुछ नहीं होने वाला है. अगर यह केजरीवाल जी को जेल में डाल देते हैं तो हम एक नया इतिहास रचेंगे. हम जेल में बैठकर ही सरकार चलाएंगे.

Mai Bhi Kejriwal Signature Campaign Of Aap Leaders

आप का आरोप पीएमएलए एक्ट का हो रहा दुरुपयोग

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने कहा कि आज देश में सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग अपनी चरम सीमा पर है. मोदी सरकार द्वारा पीएमएलए एक्ट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है. पीएमएलए एक्ट के दुरुपयोग के चलते ही आज मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल के अंदर बंद हैं. यह ऐसा एक्ट है जिसको किसी के ऊपर भी लगा दो और उसको लंबे समय तक के लिए जेल में बंद कर दो.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर देशभक्त और ईमानदार पार्टी है. हमारे नेता कट्टर ईमानदार हैं. हमारे नेताओं को महीनों से जेल में बंद कर रखा है लेकिन उन्होंने मोदी सरकार से समझौता नहीं किया. अगर मनीष सिसोदिया और संजय सिंह मोदी सरकार से समझौता कर लेते तो आज वह भी केंद्रीय मंत्री होते. आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए, दिल्ली सरकार और अरविंद केजरीवाल जी को बदनाम करने के लिए यह सभी साजिशें रची जा रही हैं.

आप का प्रण, बीजेपी के झूठ का होगा पर्दाफाश

प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि आप जिस भी विधानसभा से आते हैं, जिस भी वार्ड से आते हैं आपको उसे मजबूत करना है. भाजपा किसी भी तरीके से आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपनी तरह भ्रष्टाचारी घोषित करना चाहती है. भाजपा एक ही झूठ को बार-बार इसलिए बोल रही है जिससे वह झूठ सच लगने लगे. जहां पर सच्चाई नहीं पहुंचती वहां पर झूठ पहुंच जाता है. इसीलिए, हमें सच्चाई को एक-एक घर तक पहुंचना है.

प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा पूरी दिल्ली में शोर मचा रही है और कह रही है कि शराब घोटाला हुआ है. हमें लोगों को बताना है कि किस तरीके से यह शराब घोटाला पूरी तरह फर्जी है. यह सिर्फ भाजपा की मनगढ़ंत कहानियां हैं. इस फर्जी शराब घोटाले की जांच पिछले 1 साल से चल रही है. 500 से ज्यादा लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा चुका है लेकिन अभी तक ईडी और सीबीआई को एक भी सबूत नहीं मिला.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!