वोट नहीं दिया तो कटेगी बिजली… कर्नाटक में कांग्रेस विधायक ने दी वोटर्स को धमकी

लोकसभा चुनाव के प्रचार मैदान में तरह-तरह के विवादित बोल सामने आ रहे हैं. कहीं संविधान और आरक्षण हटाने पर विवाद तो कहीं सांप्रदायिक मसले पर बहस… इस बीच कर्नाटक में कांग्रेस के एक विधायक ने ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद वो निशाने पर आ गए हैं. कांग्रेस विधायक राजू कागे का बयान सोशल माीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. राजू कागे ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए वोटरों को सीधे-सीधे चेतावनी दे दी कि पार्टी को भारी अंतर से नहीं जिताया तो लोगों की बिजली काट दी जाएगी. बीजेपी पर इस पर हमलावर है.

कांग्रेस नेता राजू कागे के इस विवादित बयान के बाद चुनाव आयोग ने नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. राजू कागे ने ये बयान 30 अप्रैल को मदाबावी ग्राम पंचायत में एक चुनाव प्रचार के दौरान दिया था. उन्होंने खुले शब्दों में चेतावनी दे दी थी कि अगर 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा तो लोगों की बिजली काट दी जाएगी.

कैमरे में कैद विवादित बयान

राजू कागे का यह विवादित बयान कैमरे में भी कैद हो चुका है जो कि अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. उन्होंने कन्नड़ में लोगों से कहा कि- मुझे 400 वोट कम मिले. मुझे मंगावती, शूलू में कम वोट मिले, शाहपुरा के बारे में भूल जाओ. मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगा. बस अब इस चुनाव में मुझे ज्यादा वोट नहीं मिले तो हम आपकी बिजली काट देंगे. इसलिए, ऐसा नहीं होना चाहिए. मैं अपनी बात पर कायम रहूंगा.

बीजेपी ने बयान पर साधा निशाना

राजू कागे के विवादित बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. बीजेपी ने इस बयान को राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान से जोड़कर कांग्रेस पर हमला बोला. बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि वो कहते हैं ‘मोहब्बत की दुकान’ लेकिन ये तो ‘धमकी के भाईजान’ हैं.

बेलागाबी से विधायक हैं राजू कागे

ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस विधायक राजू कागे ने विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी वो कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं, जो सोशल मीडिया में वायरल हो चुके हैं. राजू कागे कर्नाटक में बेलागाबी के कागवाड़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!