महाराष्ट्र पुलिस का बड़ा एक्शन, गढ़चिरौली में 15 पुलिस कर्मियों की जान लेने वाले कुख्यात नक्सली को किया ढेर

 

महाराष्ट्र के गढ़चिरोली में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर बोधिन टोला के पास पुलिस के सी60 कमांडो ने 15 पुलिसकर्मी को ब्लास्ट कर शहीद करने वाले कुख्यात नक्सली को ढेर कर दिया है. करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में सी60 के कमांडों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मारे गए नक्सली में से एक का नाम दुर्गेश वट्टी है जो डिप्टी कमांडर था जबकि दूसरा उसका साथी था.

दरअसल, गढ़चिरोली के एसपी को सूचना मिली थी कि दुर्गेश जो कि कुख्यात नक्सली है. इसी ने साल 2019 में ब्लास्ट को अंजाम देकर महाराष्ट्र पुलिस के 15 जवानों को शहीद कर दिया था, वो अपने एक बड़े ग्रुप के साथ छतीसगढ़ बॉर्डर पर बोधिनटोला से दस किलोमीटर आगे अपने कई साथियों के साथ इकट्ठा हुआ है. जहां वो एक बड़ी साजिश और अटैक की योजना बना रहा है. उनके पास कई भारी और आधुनिक हथियार भी है.

जिसके बाद एसपी के निर्देश पर C-60 कमांडो ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. नक्सलियों को जैसे ही पुलिस के आने की भनक लगी उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने पहले तो उन्हें सरेंडर करने को कहा फिर भी फायरिंग बंद नहीं हुई. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली ढेर हो गए.नक्सलियों के पास एक AK-47 सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है 2 नक्सली की लाश मिली है. सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है.

दुर्गेश के ऊपर दर्ज हैं दर्जनों मामले

दुर्गेश कुख्यात नक्सली था उसके ऊपर दर्जनों मामले दर्ज है लेकिन साल 2019 में उसने ऐसी कई घटना को अंजाम दिया जिससे पूरा देश दहल उठा था. उसने कुकर बम के जरिए पेट्रोलिंग के लिए निकले पुलिस की वैन को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था जिसमे 15 पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे.

छत्तीसगढ़ में बारूदी सुरंग में विस्फोट, बीएसएफ का जवान शहीद

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में गुरुवार को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया, बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. पिछले दो दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है. यह घटना परतापुर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सड़क टोला गांव के पास हुई. घटना के वक्त बीएसएफ और जिला पुलिस की टीम गश्त कर रही थी.

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!