नवीन पाल की रिपोर्ट-
आरएस पुरा: गांव सतराइयां स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में शिव परिवार मूर्ति स्थापना दिवस को लेकर आज विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह की शुरुआत हो गई.
बाल संत श्री साहिल जी महाराज की अध्यक्षता में निकाली गई कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिलाएं तथा अन्य लोग शामिल हुए. इस मौके पर पूजा अर्चना भी की गई और उसके उपरांत कलश यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा को लेकर गांव में पूरा दिन भक्तिमय माहौल बना रहा. कलश यात्रा श्री राधा कृष्ण मंदिर से आरंभ हुई और गांव के विभिन्न हिस्सों से होते हुए गुजरी और फिर पवित्र जल भरने के बाद श्री राधा कृष्ण मंदिर में जाकर संपन्न हुई.
इस मौके पर बाल संत श्री साहिल जी महाराज ने बताया कि गांव सतराइयां में शिव परिवार मूर्ति स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह में उन्हें हर वर्ष हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होता है और इस बार साल भी उन्हें मंदिर कमेटी की तरफ से विशेष निमंत्रण दिया गया है. उन्होंने बताया कि 13 मई तक रोजाना कथा होगी.
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी रवि शर्मा,परमजीत सिंह मन्हास, प्रवीण सिंह पिंका ने बताया कि गांव में हर वर्ष शिव परिवार मूर्ति स्थापना दिवस के मौके पर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सप्ताह का आयोजन किया जाता है और इस साल भी विशाल कल की यात्रा के साथ कथा सप्ताह की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया की कथा व्यास बाल संत श्री साहिल जी महाराज जी की अध्यक्षता में पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई है और उसके बाद रोजाना दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक संत साहिल जी महाराज अपने प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे.
मंदिर कमेटी के समस्त लोगों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि वह इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. इस मौके पर कमेटी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.