राजस्थान के धौलपुर जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने अपने ही गांव के ग्रामीणों से मसाज के लिए लड़कियां उपलब्ध कराने की मांग कर दी. इसके बदले में सिपाही ने लड़कियों को 1 हजार रुपए देने का लालच भी दिया. गुस्साए ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत एसपी से कर दी. ग्रामीणों ने सिपाही के खिलाफ पंचायत भी बुलाई. इसमें आरोपी सिपाही ने सभी ग्रामीणों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पूर्व में भी सिपाही गांव की ही एक विधवा महिला के घर में कूद गया था. इस मामले में ग्रामीण स्तर पर हुई पंचायत के बाद आरोपी सिपाही ने माफी मांगी थी. ग्रामीणों ने बताया कि एक बार फिर से सिपाही ने गांव की ही रहने वाले जगदीश से फोन कर गांव की लड़की को मसाज के लिए उपलब्ध कराने की मांग की थी.
आरोपी सिपाही बोला- आगे से नहीं करेगा गलत काम
इसको लेकर सोमवार को हुई पंचायत में सिपाही ने गांव वालों से हाथ जोड़कर माफी मांगी है. साथ ही आरोपी सिपाही ने कहा कि वह आगे से ऐसा कोई भी गलत काम नहीं करेगा. गांव की सभी महिलाओं और बेटियों के साथ इज्जत के साथ पेश आएगा. आरोपी सिपाही गांव वालों के सामने गिड़गिड़ा रहा था.
पुलिसी करेगी कानूनी कार्रवाई
वहीं, एसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि कॉन्स्टेबल द्वारा उनके गांव की महिलाओं को मसाज के लिए उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है. इसको लेकर उन्होंने एसपी से मुलाकात कर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने आरोपी सिपाही के खिलाफ जांच के आदेश देते हुए उसे निलंबित कर दिया है. साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि आगे से कोई भी सिपाही किसी ग्रामीण को परेशान नहीं करेगा. न ही किसी तरह कि ब्लैकमेलिंग करेगा.