धीरज मद्धेशिया की रिपोर्ट-
सोनौली। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त जाच के दौरान एक नेपाली युवक के पास भारतीय एवं नेपाली मुद्रा बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया है।
सोनौली के कोतवाल अभिषेक सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब सात बजे सोनौली सीमा के मुख्य गेट पर एसएसबी और सोनौली पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रहे थे। इस दौरान नेपाल की तरफ से एक युवक नेपाली स्कूटी से लू 85प 6732 से आ रहा था। संदेह होने पर जवानों ने उसे रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके पास तीन लाख पचहत्तर हजार भारतीय और पैंसठ हजार नेपाली मुद्रा बरामद हुई। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम सुमन कुमार झा निवासी जनकपुर नेपाल बताया।