नौतनवा समाचार: छात्रों ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ आईसीएसई/आईएससी बोर्ड की परीक्षा में होली क्रॉस स्कूल के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम

 

सतीश त्रिपाठी की रिपोर्ट-

नौतनवा: आईसीएसई/आईएससी परीक्षा की परिणाम की घोषणा मे, होली क्रॉस स्कूल, नौतनवा के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया । आईएससीबोर्ड (ईंटर कामर्स) परीक्षा में अजय कुमार कसौधन ने 94.25% पाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया एकाउंट्स विषय मे 98% अंक प्राप्त कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया.. कि दृढसंकल्पित संघर्ष से सफलता अवश्य मिलता है।

दिव्यांशु बरनवाल 91%
कीरत जीत सिंह 90.5%
अंशिका बेरीवाला 90.25%
दुर्गा शाही 88.75%
तहसीन सिद्दीकी 88.25%
वैष्णवी अग्रवाल 88.25%
दिव्यांशी जायसवाल 84.25%
विजय कुमार गुप्ता 81.5%
आरती कुमारी 80.5%
अभिनंदन यादव 78.5%

आईएससी बोर्ड (ईंटर विज्ञान) परीक्षा में

काव्या शर्मा 97.5%
आर्यन गुप्ता 97.25%
प्रियंका कुमारी 96%
रचित पटवा 93.75%
दीक्षा जायसवाल 92.25%
महेश्वर प्रसाद जायसवाल 91.5%
अमित कुमार यादव 91%
आदित्य कुमार कन्नोजिया 88.75%
ओमजी चौरसिया 88.25%
आर्यन मौर्य 88%

आईसीएसई बोर्ड (हाईस्कूल) परीक्षा में रेहान अहमद ने 94.6% नंबर पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

प्रथम रेहान अहमद 94.6%
द्वितीय भविष्य साहू एवं सरितोष जायसवाल 94.4%
तृतीय गौरी गुप्ता 93.4%
चतुर्थ रहीमा खान 93%
पंचम आरुषि मद्धेशिया एवं सत्यम मिश्रा 92.6%
षष्ठ स्थान दिवाकर गुप्ता 92%
सप्तम स्थान मानसी सिंह 91.4%
अष्टम स्थान अंवेसा सिंह 90.2%
सबाहत कैफ़ अंसारी 89.8%
वैष्णवी अग्रहरि 89.8%
हम्माद शमीम 89.6%
आशीष मद्धेशिया 89.6%

छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक सिस्टर डेसी प्रिंसिपल सिस्टर जोसिफी डिसिल्वा ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक विजय कुमार मिश्रा, रमा शंकर दुबे, विरेंद्र कुमार मद्धेशिया, शैलेश गुप्ता, आशूतोष शर्मा, संतोष जायसवाल, मनमीत सिंह, निर्मल दूबे, समीना आबिद, शैल त्रिपाठी, अमित पाठक, इंद्रनारायण, डा. नरसिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!