महाराष्ट्र में ‘नमो एप’ से 2019 वाली जीत दोहराएगी बीजेपी, फडणवीस ने विधायकों को सौंपा मेगा टॉस्क

मुंबई: 2024 के लोकसभा चुनावों में 2019 की तरह बड़ी जीत हासिल करने के महाराष्ट्र बीजेपी ने फिफ्टी प्लान बनाया है। पार्टी ने तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो एप के 50 डाउनलोड कराने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए बीजेपी सभी ने विधायकों को 30 हजार वोटरों तक पहुंचने और जाने का लक्ष्य दे दिया है। महाराष्ट्र में बीजेपी के पास 104 विधायक हैं। प्लान के तरह प्रत्येक विधायक को अपने विधानसभा क्षेत्र के 30 हजार वोटरों के फोन में नमो एप डाउनलोड करनवाना होगा। पार्टी ने इस फिफ्टी प्लान के लिए 55 दिनों की टाइम लिमिट तय की है। बीजेपी ने महायुति की अगुवाई में 40 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। राज्य में लोकसभा की कुल सीटों की संख्या 48 है।

फडणवीस ने संभाली कमान
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस फिफ्टी प्लान की खुद कमान संभाली है। नागपुर में चल रहे महाराष्ट्र विधानसभा सत्र के बीच में फडणवीस ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने विधायकों को लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर कुछ निर्देश दिए। बैठक में महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले भी मौजूद रहे। बावनकुले ने मीडिया को बताया कि सभी विधायकों को सक्रिय मोड में रहने को कहा गया है। सूत्रों के अनुसार इस मीटिंग में प्रत्येक विधायक को नमो एप के 30 हजार डाउनलोड सुनिश्चित करने का लक्ष्य दिया गसा। बीजेपी के फिफ्टी प्लान के तहत विधायक अपने विस्तार के वोटरों से नाम एप डाउनलोड़ करने की अपील करेंगे।

25 जनवरी की डेडलाइन
महाराष्ट्र बीजेपी के विधायकों को 25 जनवरी तक इस फिफ्टी प्लान को पूरा करना होगा। इसके साथ-साथ बीजेपी ने नमो एप बैनर के तले बड़ी संख्या में युवाओं से जुड़ी खेल गतिविधियां आयोजित करने का भी फैसला लिया है, ताकि युवाओं को नमो ऐप के माध्यम से जोड़ा जा सके। पार्टी नेताओं का कहना है नमो एप के डाउनलोड से लोगों को केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं की सीधे जानकारी मिलेगी। 2019 में बीजेपी ने राज्य में शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ते हुए राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से 41 सीटें जीत ली थी। पार्टी की कोशिश 2019 के प्रदर्शन को दोहरते की है।

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!