महराजगंज। दक्षिणी चौक रेंज के खोस्टा बीट के वनग्राम 27 नर्सरी में वन विभाग की सुरक्षा टीम ने छापेमारी कर सागौन के चार चिरान के साथ मौके से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद लकड़ी व दोनों आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई के लिए वन विभाग की टीम रेंज कार्यालय को सुपुर्द कर दिया गया।
वन सुरक्षा प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि मिठौरा क्षेत्र के वनग्राम 27 नर्सरी निवासी विजय के घर जंगल की अवैध लकड़ी सागौन का चिरान करने की सूचना मिली। इस सूचना पर सुरक्षा टीम ने दबिश दी। मौके से सागौन का 4 चिराग बरामद किया गया। साथ ही चिरान करने वाले दो आरोपित राधेश्याम निवासी पिपरिया थाना चौक व संजय साहनी निवासी 27 नर्सरी थाना चौक को मौके से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम कार्रवाई के लिए चिरान व आरोपितों को दक्षिणी चौक रेंज के वनक्षेत्राधिकारी ऋषभ नायक को सौंप दिया गया। इस दौरान सुरक्षा प्रभारी मोहन कुमार सिंह के अलावा अमर, राजेश, अनिल आदि मौजूद रहे। दक्षिणी चौक रेंज के वनक्षेत्राधिकारी ऋषभ नायक ने बताया कि वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया जा रहा है।