महराजगंज समाचार: नाबालिग बच्ची से कराया जा रहा है मनरेगा के तहत काम, कौन है जिम्मेदार?

जमील अहमद की रिपोर्ट-

महराजगंज। निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा बुधाधी में इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण के लिए मनरेगा योजना द्वारा कराए जा रहे काम में नाबालिग बच्ची को मेहनत मजदूरी करते हुए देखा जा सकता है। यहां नाबालिग बच्ची से मनरेगा योजना के तहत होने वाले काम को कराया जा रहा है। जिस उम्र में इनके हाथों में किताबे और पेन होना चाहिए था, उस उम्र में इन बच्ची के हाथों में हथौड़ा, देकर काम कराया जा रहा है। एक तरफ जहां देश के नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए सरकार करोड़ो रुपए खर्च कर रही है।

निचे दिए लिंक पर क्लिक करके विडियो देखे-

(1) LIVE खबर अब तक on X: “नाबालिग बच्ची से कराया जा रहा है मनरेगा के तहत काम, कौन है जिम्मेदार?- निचलौल ब्लॉक के ग्राम सभा बुधाधी में इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण के लिए मनरेगा योजना द्वारा कराए जा रहे काम में नाबालिग बच्ची को मेहनत मजदूरी करते हुए देखा जा सकता है। https://t.co/dG0Hi9DVYL” / X (twitter.com)

यह जानकर आश्चर्य होगा कि एक ओर बाल श्रम पर भारत के कानून में सजा और प्रतिबंध का प्रावधान है। वहीं सरकारी योजनाओं में नाबालिग बच्ची द्वारा काम लिया जाना कहीं ना कहीं योजना में भ्रष्टाचार को उजागर कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!