महराजगंज: डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में बुधवार को व्यापार बंधु व उद्योग बंधु की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान डीएम ने विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में स्वीकृत आवेदनों में जल्द से जल्द ऋण वितरित कराने का निर्देश एलडीएम को दिया।
डीएम ने स्वीकृत आवेदनों में तत्काल ऋण वितरण कराने और लंबित आवेदनों के निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों के समय से निस्तारण के लिए डीसी उद्योग को निर्देशित किया। कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम और मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनाएं केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसका उद्देश्य स्वरोजगार को बढ़ावा देना है। इसलिए बैंक इन योजनाओं के क्रियान्वयन को बेहतर करने के लिए ऋण वितरण में सहयोग करें।
डीएम ने ओडीओपी, निवेश मित्र, प्लेज्ड योजना सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने उद्यमियों और व्यापारियों से उनकी समस्याओं को सुना। व्यापारियों द्वारा मांस की दुकानों के अव्यवस्थित संचालन का मुद्दा उठाया गया। इस पर डीएम ने ईओ नगर पालिका और खाद्य सुरक्षा व अभिहित अधिकारी को मांस की दुकानों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करवाने का निर्देश दिया।