महराजगंज समाचार: नौतनवा में दिन दहाड़े हुई लूट में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, चौथा फरार

 

महराजगंज/नौतनवां। कुशीनगर के अजय यादव के साथ नौतनवा में 20 फरवरी को हुई लूट के मामले में तीसरे आरोपी को भी नौतनवा पुलिस और एसओजी टीम ने सोनौली बस अड्डा से बृहस्पतिवार को तीन लाख रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार दो आरोपी जेल जा चुके हैं। पुलिस चौथे की तलाश कर रही है। रकम हवाला का है या कहीं और से आ रहा था, इसके बारे में सटीक जानकारी नहीं मिल रही है।

 

कुशीनगर जनपद के अजय यादव गोरखपुर में रहकर काम करते हैं। 20 फरवरी को सुबह करीब साढ़े पांच बजे रुपये लेकर बस से निकले वह नौतनवा के कस्बा के एक्सिस बैंक के पास बस से उतरकर पैदल जा रहे थे। तभी कार से चार लोग आए और अपने को क्राइम ब्रांच से बताकर अजय यादव को असलहा दिखाकर कार में बैठा लिए। रास्ते में रुपये लूटने के बाद कोल्हुई के पास कार से उतार कर चले गए। अजय यादव ने नौतनवा पुलिस को तहरीर देकर पांच लाख रुपये की लूट बताई। जबकि गिरफ्तार आरोपियों ने 35 लाख रुपये कबूल किए।

चार अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट का केस दर्ज कर पांच टीमें जांच में जुटी थीं। बुधवार की रात करीब दो बजे नौतनवा थाना क्षेत्र के सुंडी मार्ग पुलिस और लुटेरों में मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया और दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों बदमाशों को पुलिस जेल भेजने के बाद अन्य दो लुटेरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस को एक आरोपी की लोकेशन नेपाल में मिली। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लूट का एक आरोपी सोनौली बस अड्डा पर गोरखपुर जाने वाली रोडवेज बस में बैठा है।

पुलिस ने सोनौली बस अड्डा पर जाकर बस की जांच की तो एक युवक संदिग्ध दिखा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम विश्वजीत यादव निवासी मझगावा थाना खजनी जनपद गोरखपुर बताया। पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसके पास से तीन लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने 20 फरवरी को हुए लूट के रुपये बताए।

क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि नौतनवा कस्बे में हुई लूट में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से तीन लाख रुपये बरामद किया गया। आरोपी को न्यायालय चालान कर जेल भेज दिया गया। चौथे आरोपी विपुल सिंह उर्फ रणविजय सिंह मऊ जनपद निवासी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!