महराजगंज समाचार: शिक्षा का उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा महराजगंज: विधायक प्रेम सागर पटेल

चन्द्रभान राज की रिपोर्ट-

 

 

महराजगंज। सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष रैंक वाली स्कूल श्रृंखला महराजगंज में आने से शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर बढ़ेगा। आने वाले दिनों में जल्द ही महराजगंज शिक्षा का उत्कृष्ट केन्द्र बनेगा। कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सिसवा विधायक अपने पूराने दिनों की याद कर भावुक हो गए। कहा कि बच्चों को पढ़ाने के लिए जितना उनको संघर्ष करना पड़ा, वैसा दिन लोगों के जीवन में ना आए, इसके लिए वह दिल्ली के शीर्ष संस्था के साथ गठबंधन किया। राष्ट्रीय स्तर की शिक्ष्ण संस्था जयपुरिया जिले में सीबीएसई पैटर्न स्कूल की स्थापना के लि सरदार पटेल रिसर्च एंड डेपलपमेंट फाउंडेशन के साथ सहयोग में जुटी है।

जयपुरिया स्कूल्स के डायरेक्टर कनक गुप्ता ने कहा कि विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे से विद्यालय सुसज्जित रहेगा। जिसमें इंटरैक्टिव डिजिटल कक्षाएं, भाषा प्रयोगशाला के साथ-साथ् स्कूल में 40 से अधिक गतिविधियों के प्रावधान और योजनाएं हैं। जिसमें स्वीमिंग पूल, तीरंदाजी, विभिन्न प्रकार के खेल, नृत्य व नाटक शामिल है। उन्होंने बताया कि जयपुरिया देश में एकमात्र स्कूल श्रृंखला है जो देवभाषा संस्कृत का विशेष पाठ्यक्रम पेश करती है। दुनिया की सबसे पुरानी और तकनीकी रूप से समृद्ध भाषाओं के लिए पूर्व प्राथमिक स्तर से वार्तालाप संस्कृत कौशल के अधिग्रहण की सुविधा प्रदान करेगा। कार्यक्रम को शिव पांडेय, डायरेक्टर धर्मवीर, कर्मवीर, धीरज आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!