हरदोई समाचार: ज्ञाना इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक समारोह में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का दिखाया हुनर

रफीक अहमद की रिपोर्ट-

मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष सिंह “आंसू” रहे मौजूद-

हरदोई। ब्लॉक कछौना के गौसगंज स्थित ज्ञाना इंटरनेशनल स्कूल कहली में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक आशीष सिंह आशू व उनकी माताजी विमला देवी ने दीप प्रज्वलन कर शुरुआत की। नौनिहालों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

 

हरदोई समाचार

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक आशीष सिंह आशू ने कहा इस तरह के आयोजनों से नौनिहालों में छुपी प्रतिभाओं को निखारने का एक मंच मिलता है। बच्चों में आत्मविश्वास और बौद्धिक विकास में इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सेल ओवर कम की जीत से प्रस्तुत की गई। नाटक हम सब एक हैं, नौनिहालों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर भारत वर्ष का आपसी भाईचारा व एकता का संदेश दिया। हम सब विभिन्न धर्म संप्रदाय को मानने के बावजूद राष्ट्र भावना से ओतप्रोत है। नौनिहालों ने गणेश वंदना की मनमोहक प्रस्तुति की। नौनिहालों ने नाटक मां का प्यार की मार्मिक प्रस्तुति की। मां का जीवन में क्या भूमिका है, उसका सजीव प्रस्तुति किया। दर्शकों की आंखें नम हो गई, नौनिहालों ने नाटक बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की खूबसूरत प्रस्तुति, जिसमें संदेश दिया बेटी बेटा को बराबर समझें। बेटियां हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर नाम रोशन कर रही हैं। बेटियां कुदरत का सुंदर उपहार है। उनके अंदर सभी संभावनाओं को बढ़ाने का मौका देना चाहिए। कुछ राक्षस प्रवृत्ति के लोग बेटियों के जन्म लेने से पहले पेट में हत्या कर देते हैं। भ्रूण हत्या अपराध है।

नाटक जैसी करनी वैसी भरनी का सुंदर मंचन किया। जिसमें संदेश दिया जिनकी बदौलत आज हम हैं। उन बुजुर्ग मां पिता के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए, अन्यथा आपके बच्चे आपके साथ वैसा व्यवहार करेंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिससे नौनिहालों का उत्साह का संचार बढ़ गया। नौनिहालों ने विभिन्न प्रकार के मॉडलों की प्रस्तुत की, सभी ने मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय संचालक श्याम कुमार व डॉक्टर प्रत्युष कुमार जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने सभी आगंतुकों का आभार जताया। शिक्षा के क्षेत्र में यह संस्था बेहतर प्रदर्शन कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र के आधुनिक शिक्षा स्मार्ट क्लासेस, बेहतर परिवेश, खेलकूद मैदान, डिजिटल पुस्तकालय प्रदान कर नौनिहालों का सर्वांगीण विकास कर रही है। इस अवसर पर पूर्व प्रवक्ता बाबूराम कनौजिया, पूर्व प्रधानाचार्य राधेश्याम, ग्राम प्रधान शिवाजी हसनापुर, पवन सिंह निर्मलपुर, राजेश कुमार सिंह तेरवा दहिंगवा, राजू गुप्ता कहली, पूर्व ग्राम प्रधान सोनेलाल गुप्ता, शिशिर कुमार, आलोक वर्मा, मोहित सिंह, प्रधानाचार्य गौरव अग्रवाल, सुखदेव सिंह फौजी, संरक्षिका संध्या सिंह, शिक्षक गण राणा प्रताप सिंह, आलोक सिंह, जगदंबिका मिश्रा, कुलदीप सिंह बालामऊ आदि प्रबुद्धजन पुरुष महिलाओं ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कायम रजा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!