‘लंगड़ा त्यागी’ के रोल के लिए आमिर खान ने की थी रिक्वेस्ट, इस तरह सैफ अली खान के हाथ लगी ‘ओमकारा’

2006 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘ओमकारा’ आई थी। जिसमें अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, विवेक ओबेरॉय और बिपाशा बसु ने लीड रोल किया। ‘ओमकारा’ उस साल की सफल फिल्मों में से एक थी। इसमें सैफ अली खान ने लंगड़ा त्यागी का रोल कर सबको चौंका दिया। उन्हें इस तरह के रोल में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था। विशाल भारद्वाज ने खुलासा किया कि आमिर खान ने उन्हें लंगड़ा त्यागी के रोल के लिए कास्टिंग में मदद की।

आमिर ने दी थी सलाह

आमिर के साथ विशाल एक फिल्म करने वाले थे जिसका नाम ‘मिस्टर मेहता एंड मिसेज सिंह’ होने वाला था लेकिन फिर यह फिल्म नहीं बन पाई। मिड डे से बात करते हुए विशाल ने ‘ओमकारा’ में लंगड़ा त्यागी के रोल पर कहा, ‘सैफ के बारे में… मुझे लगता है कि इसके लिए आमिर जिम्मेदार हैं। हम उस फिल्म को एक साथ कर रहे थे इसलिए मैंने आमिर के साथ काफी समय बिताया। उनकी कंपनी अच्छी है। उनके साथ बैठना मजेदार है। आमिर अपनी मन की बातें बताते थे और मुझे मेरे भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछते थे। तब मैंने उनसे कहा कि मेरे पास ओथेलो का रूपांतरण है और यह लंगड़ा त्यागी का किरदार है। उन्होंने कहा, आप जब भी फिल्म बनाएं मेरे नाम को भी ध्यान में रखें।’

दिल चाहता है में सैफ को देख हुए प्रभावित

जब फिल्म बनाने का फैसला किया गया तब आमिर ‘रंग दे बसंती’ में बिजी थे। विशाल ने आगे कहा, ‘मैं डेढ़ साल से काम नहीं कर रहा था। मैं एक फिल्म बनाना चाहता था इसलिए मैंने सोचा कि अगर यह किरदार आमिर को इतना पसंद आया है तो यह एक और स्टार को भी पसंद आ सकता है। उस वक्त मैंने सैफ का काम दिल चाहता है में देखा था। उससे पहले उनकी आवाज लड़कियों जैसी थी और उनकी परफॉर्मेंस भी अजीब होती थी लेकिन दिल चाहता है में उन्होंने खुद के ऊपर काम किया। दिल चाहता है में बिल्कुल अलग सैफ थे।’

बाल कटवाने के लिए नहीं थे राजी

वह कहते हैं, ‘मुझे लगा उसके अंदर आग है और उसने खुद को बदल लिया है, सिवाय अपने बाल काटने के अलावा। हमने बड़ी मेहनत से उसे अपने बाल काटने के लिए मनाया क्योंकि वह बाल काटने को तैयार नहीं था। इसके अलावा मैंने उससे जितनी  उम्मीद की थी उससे कहीं ज्यादा दिया।’

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!