UPSC ने जारी किया Interview Schedule, एक क्लिक में यहां करें Download

UPSC CSE 2023: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम के पर्सनैलिटी टेस्ट यानी की इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया है। एग्जाम शेड्यूल के अनुसार इंटरव्यू 2 जनवरी से 16 फरवरी 2024 तक आयोजित की जाएगी। जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट हुए हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल (UPSC CSE Interview) चेक कर लें। आपको बता दें कि ये शेड्यूल 1,026 उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है। नीचे शेड्यूल चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है।
UPSC CSE 2023 Interview Schedule इन स्टेप्स से चेक करें इंटरव्यू शेड्यूल

स्टेप 1-
 इंटरव्यू शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर विजिट करें।

स्टेप 2- उसके बाद होमपेज पर What’s New में इंटरव्यू शेड्यूल के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका इंटरव्यू का शेड्यूल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्टेप 4- अंत में इसे चेक कर लें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

इस लिंक से डाउनलोड करें इंटरव्यू शेड्यूल
UPSC CSE 2023 Interview Schedule

आपको बता दें कि इस वर्ष यूपीएससी ने मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी कर दिया था। मेन्स परीक्षा 15 से 24 सितंबर तक कराई गई थी। बात अगर परीक्षा में शामिल होने वाले कुल उम्मीदवारों की हो तो प्रीलिम्स परीक्षा में इस बार करीब 13 लाख उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और करीब 15 हजार उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए थे। मेन्स परीक्षा दो शिफ्ट में यानी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और 2 बजे से 5 बजे तक आयोजित की गई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!