संसद में धुआं फैलाने वाले सागर ने Lucknow की इस दुकान से खरीदे थे जूते, मालिक से Investigating Agencies ने की पूछताछ

 

लखनऊ: संसद में स्मोक स्प्रे से धुआं फैलाने के आरोपी सागर शर्मा (Sagar Sharma) ने आलमबाग की नटखेड़ा मार्केट में स्थित सडाना फुटवियर से जूता खरीदा था। लांसर कंपनी के खरीदे गए आठ नंबर के दो जोड़ी जूतों की कीमत 1200 रुपये थी। रविवार शाम दिल्ली से आई जांच टीम ने फुटवियर दुकानदार से पूछताछ की। बयान दर्ज करने के साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर भी कब्जे में ले लिया गया है। यहीं नहीं जांच टीम ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से सागर की उसके घर वालों से बात भी कराई। घर पर करीब 40 मिनट बाद टीम लौट गई।आलमबाग के नटखेड़ा मार्केट में स्थित सडाना फुटवियर के मालिक दीपक सडाना ने बताया कि दोपहर बाद 6 से 7 लोगों की जांच टीम उनकी शॉप पर पहुंची थी। टीम ने करीब साढ़े तीन घंटे उनसे और शॉप पर काम करने वाले कर्मचारियों से पूछताछ कर बयान दर्ज किए। दीपक सडाना ने बताया कि सागर ने दो लांसर कंपनी के दो जोड़ी जूते खरीदे थे। खरीदे गया जूता नॉर्मल था। दीपक का कहना है कि शॉप पर रोजाना कई कस्टमर आते जाते हैं। इसलिए उन्हें ये नहीं पता की सागर ने जूता कब खरीदा था।पूछताछ के बाद जांच टीम ने सीसीटीवी का डीवीआर कब्जे में ले लिया। दिल्ली से आई जांच टीम शाम करीब 6 बजे सागर के घर पहुंची। विडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से पिता, माता और बहन से सागर की बात करवाई। टीम करीब 40 मिनट घर पर रुकी कमरे की तलाशी ली और लौट गई। सागर के घर पर दिल्ली से जांच टीम के आने का पता चलते ही रविवार सुबह से रामनगर में मीडियाकर्मी पहुंच गए थे। जांच टीम के आने की खबर आग की तरह इलाके में फैल गई। इसकी वजह से देर शाम तक लोगों का आना जाना लगा रहा।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!