सुनील पाठक की रिपोर्ट-
कोल्हुई /महाराजगंज : महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा पर स्थित 66 वी वाहनी कमांडेंट जगदीश प्रसाद के निर्देशन में सहायक कमांडेंट काश्त खैरा सुबीर घोस के नेतृत्व में एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा सोनपिपरी घाट से 71 पेटी लाखों रूपये का कॉस्मेटिक क्लोजअफ, सैम्पू , पावडर बरामद किया गया।वही एसएसबी के जवानों को देख तस्कर फरार हो गए वही एसएसबी ने बरामद सामान को नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर आग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है और मुख्य तस्कर को पकड़ने का प्रयास कर रही है ।
इस सम्बन्ध में सहायक कमांडेंट सुबीर घोस ने बताया की विशेष सुत्र पर सोनपिपरी के रास्ते साईकिल से भारी मात्रा में कॉस्मेटिक का सामान नेपाल से भारत लाया जा रहा था जिसमें 71 पेटी क्लोजअफ पेस्ट और पाउडर, सैम्पू बरामद किया गया और मौके से तस्कर फरार हो गए । बरामद सामान को नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गए है ।