महराजगंज समाचार: जांच के दौरान 21 लाख नेपाली रुपया के साथ एक गिरफ्तार

सुनील पाठक की रिपोर्ट-

महराजगंज : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही जांच के दौरान ठूठीबारी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने 21 लाख नेपाली मुद्रा बरामद किया है।

बताते चले ठूठीबारी पुलिस ने ओबरी के रहने वाले पप्पू मद्धेशिया को रुपयों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित से रूपयों के बारे में पूछताछ की जा रही है। ठूठीबारी थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज राय ने बताया की गुरुवार की रात उड़न दस्ता की टीम के प्रभारी चंद्र प्रसाद और बालमुकुंद चौहान तथा थाने के सिपाही सदरे आलम और प्रमोद यादव के साथ टीम ठूठीबारी कस्बे में जांच कर रही थे इसी दौरान एक युवक मर्चहवा रोड की तरह बाइक पर दोनो तरफ काली पन्नी लटकाते हुए जाते हुए दिखा। संदेह होने पर पुलिस टीम ने जब युवक को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने का प्रयास करने लगा।

जिसके बाद उसे घेर कर पकड़ लिया गया तथा बाइक की लेगगार्ड पर टंगी पन्नी की जांच की गई तो जांच टीम हैरान हो गई। उन पालीथीन में नोटों के बंडल भरे पड़े थे। आरोपित युवक की पहचान निचलौल कस्बे के ओबरी निवासी पप्पू मद्धेशिया के रूप में हुई है। पुलिस ने रुपये के संबंध में उससे जानकारी मांगी तो वह जवाब नहीं दे सका इसके बाद पुलिस टीम उसे थाना ले गई। थानाध्यक्ष नीरज राय ने बताया कि मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!