महराजगंज समाचार: बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था, घर-घर जाकर मतदान कराये जायेगे

आनन्द श्रीवास्तव की रिपोर्ट-

महराजगंज। जिले में 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और चलने-फिरने में असमर्थ दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। गुरुवार से पोलिंग पार्टियां पोस्टल बैलट और बैलेट बॉक्स लेकर इन मतदाताओं के घर पहुंचेंगी और मतदान कराएंगी। इस पहल का उद्देश्य वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का उपयोग करने में मदद करना है।

 

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले के 211 दिव्यांग और 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं ने घर पर ही मतदान कराने की इच्छा जताई है। इसके लिए उन्होंने फार्म 12D भरकर जिला निर्वाचन कार्यालय को सौंपा था। जिले में कुल वोटरों की संख्या 20,04,050 है, जिनमें 10,55,607 पुरुष, 9,48,367 महिलाएं और 76 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

 

इनमें से 211 मतदाता गुरुवार को अपने घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे। इन मतदाताओं में 159 दिव्यांग और 52 बुजुर्ग शामिल हैं। इनकी सुविधा के लिए सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 60 सेक्टर बनाए गए हैं, और 42 मतदान पार्टियां गठित की गई हैं। मतदान कार्मिकों के साथ 42 माइक्रो ऑब्जर्वर भी रहेंगे, जो सुनिश्चित करेंगे कि मतदान प्रक्रिया सुचारू और निष्पक्ष रूप से संपन्न हो। इस कार्य के लिए 42 हल्के वाहनों की व्यवस्था भी की गई है।

 

कलक्ट्रेट से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं का मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां कलक्ट्रेट परिसर से गुरुवार सुबह सात बजे रवाना होंगी। मतदान कार्मिकों को बुधवार को इस विशेष मतदान प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षित किया गया। मतदान 23 मई को होगा, और 24 मई को रिजर्व तिथि घोषित की गई है।

 

जिला प्रशासन ने बताया कि फार्म 12D भरने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का घर पर ही 23 मई को मतदान कराया जाएगा। अगर किसी कारणवश 23 मई को मतदान नहीं हो पाता, तो 24 मई को रिजर्व तिथि के रूप में रखा गया है।

 

एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने कहा, “इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को बिना किसी कठिनाई के मतदान का अधिकार प्रदान करना है।”

 

इस नई पहल के तहत, महराजगंज के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को एक नई उम्मीद और सुविधा मिली है, जिससे वे भी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!