महराजगंज समाचार: भारत से नेपाल में हो रही मटर की तस्करी

महराजगंज। भारत-नेपाल सरहद पर तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है। जब जिस चीज की डिमांड बढ़ती है उसी की तस्करी शुरू हो जाती है। पहले नेपाल से मटर की तस्करी होती थी। देश के किसानों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार ने तीन साल पहले पीली दाल यानी मटर पर इम्पोर्ट ड्यूटी लगाकर आयात की संभावना को खत्म कर दिया था। एक किलो मटर दाल पर 200 रुपये इम्पोर्ट ड्यूटी। यानी 50 रुपये कीमत की मटर दाल पर 200 रुपये की इम्पोर्ट ड्यूटी। इसी ड्यूटी के खेल में नेपाल के रास्ते बड़ी मात्रा में कनाडा से मटर की तस्करी हो रही थी। बीते वर्ष 7 दिसम्बर को केन्द्र सरकार ने पीली दाल यानी मटर के आयात पर इम्पोर्ट ड्यूटी को पूरी तरह हटा दिया है। नेपाल बॉर्डर के तस्कर बेरोजगार हो गए थे लेकिन अब ये तस्कर भारत से मटर की तस्करी नेपाल में करने लगे हैं।

भारत नेपाल की सरहद पर सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी चौकसी के बावजूद भी मटर की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। तस्कर न सिर्फ तस्करी कर रहे हैं, बल्कि उन लोगों से जमकर वसूली भी हो रही है। सूत्रों के मुताबिक सरहद पर अवैध धंधे के लिए चाहे उन्हें सह देने वाले सुरक्षा में तैनात कुछ जवान हो या फिर सीमावर्ती क्षेत्र के दबंगों की टोली हो। सीधे तौर पर यह कहा जा सकता है कि कस्टम चोरी के इस खेल में तस्करों के साथ उन्हें सह देने वाले लोग भी शामिल हो चुके हैं। यही कारण है कि सिस्टम के काफी प्रयासों के बावजूद सरहद पर मटर तस्करी का धंधा फल फूल रहा है।

भारतीय सीमा क्षेत्र से यह तस्कर पगडंडियों के रास्ते साइकिल, बाइक पर मटर की बोरिया नेपाल ले जाते हैं। जहां से इन्हें वाहनों में लोडकर नेपाल के बड़े बाजारों में भेज दिया जाता है। सोनौली बार्डर से लेकर बरगदवा, परसामलिक, ठूठीबारी, लक्ष्मीपुर खुर्द, शितलापुर, झुलनीपुर और नारायणी नदी से सटे पथलहवा तक इन दिनों जमकर तस्करी का खेल खेला जा रहा है।

 

क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि निगरानी तेज की जा रही है। समय समय पर बरामदगी होती है।

 

सरहद पर मटर की बरामदगी बयां कर रही तस्करी का खेल-

19 फरवरी 2024 को एसएसबी टीम ने निचलौल क्षेत्र के भारत नेपाल सरहद पर पिलर संख्या 501/6 के पास से ट्रैक्टर-ट्रॉली की मदद से नेपाल भेजी जा रही 250 बोरी अवैध मटर की खेप को बरामद किया था। जबकि मौके से आरोपी वाहन छोड़कर भागने में सफल रहे। टीम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित बरामद मटर को निचलौल कस्टम को सुपुर्द कर दिया।

29 नवंबर 2023 को एसएसबी टीम ने निचलौल क्षेत्र के भारत नेपाल सरहद से सटे मटरा गांव के पास से एक पिकअप पर लदी 167 बोरी अवैध मटर की खेप को बरामद किया था। जबकि मौके से दो आरोपियों को भी टीम ने पकड़ लिया था। मटर की खेप को आरोपी नेपाल भेजने के फिराक में थे।

एक दिसंबर 2023 को निचलौल थाना क्षेत्र के करमहिया गांव से पुलिस और कस्टम की संयुक्त टीम ने एक घर पर छापा मारकर सात बोरी अवैध मटर बरामद की थी। जबकि मौके से आरोपी भागने में सफल रहे थे।

22 नवंबर 2023 को निचलौल थाना क्षेत्र के डोमा खास गांव में राजस्व विभाग की टीम मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर एक घर में छुपाकर रखी गई 144 बोरी अवैध मटर बरामद की थी। वहीं मौके से आरोपी भागने में सफल रहे। मटर नेपाल भेजने के लिए सरहद से सटे गांव में डंप किया गया था।

 

सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करों ने बना रखे हैं गोदाम-

सरहद पार भेजने वाले मटर को तस्कर पहले छोटी गाड़ियों जैसे पिकअप, ऑटो आदि से सीमावर्ती क्षेत्रों में बने गोदाम में स्टोर करते हैं। फिर वहां से साइकिल और बाइक के जरिए तस्करी कर सरहद पार कर देते हैं। हालांकि नींद खुलने पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम सीमावर्ती क्षेत्रों में बने ऐसे गोदामों पर छापा मारकर बड़ी मात्रा में गोदाम से मटर की बरामदगी करती है। तो कुछ दिनों तक इसपर अंकुश रहता है। फिर यह धंधा तेजी से चल पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!