नौतनवा/महराजगंज: नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ कुमार श्रीवास्तव ने कुनसेरवा चौराहे के पास से बृहस्पतिवार को नेपाली नंबर प्लेट की एक चार पहिया वाहन से 4.40 लाख भारतीय रुपये बरामद कर सोनौली पुलिस को सौंप दिया। नायब तहसीलदार नौतनवा ने बताया कि उड़न दस्ता टीम के साथ सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कुनसेरवा चौराहे के पास जांच की गई। एक नेपाली नंबर प्लेट वाली कार की तलाशी ली गई तो 4,41,800 रुपये बरामद हुए। वाहन स्वामी ने पूछताछ में अपना नाम इरफान निवासी भैरहवा जिला रुपनदेही नेपाल बताया।