निचलौल/महाराजगंज: तहसीलदार निचलौल राजेश श्रीवास्तव की टीम ने गुरुवार की आधी रात में ठूठीबारी कोतवाली के लक्ष्मीपुर खुर्द में छापेमारी कर आठ ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदा भारी मात्रा में चावल पकड़ा है। इस दौरान चार घरों में रखा हुआ 1156 बोरी चावल और 120 बोरी धान का बीज भी पकड़ा गया है। पकड़े गए धान के बीज और चावल को सीज कर टीम ने लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस और मंडी निचलौल को सौंप दिया है।
तहसीलदार को मुखबिर से सूचना मिली कि बार्डर पर कुछ लोग ट्रैक्टर ट्रॉली पर लादकर चावल नेपाल ले जाने की योजना में हैं। इसके आधार पर तहसीलदार अपने साथ नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार मिश्र, राजस्व निरीक्षक अवधेश सिंह और मनीष पटेल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए। छापेमारी के दौरान आठ ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदा चावल पकड़ा गया। आठ ट्रैक्टर ट्रॉली पर 50- 50 किग्रा वजन की बोरियों में चावल भरकर लादा गया था और तिरपाल से ढका गया था। ट्रैक्टर ट्रॉली पर लदे चावल की बोरियों की गिनती अभी नहीं हो पाई है। छापेमारी के दौरान टीम ने चार घरों से 1156 बोरी चावल और 120 बोरी धान का बीज भी पकड़ा है। धान के बीज और चावल को तस्कर नेपाल भेजने वाले थे। इसी बीच मिली सूचना पर पहुंची टीम ने पकड़ा लिया। टीम को देखकर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर जाने वाले लोग भाग निकले। मौके पर चावल और धान के बीज का कोई वैध कागजात नहीं मिला। टीम ने इसे सीजकर लक्ष्मीपुर खुर्द चौकी पुलिस और निचलौल मंडी को सौंप दिया है। तहसीलदार ने बताया कि बार्डर पर भारी मात्रा में चावल और धान का बीज पकड़ा गया है। इसे सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।