प्रशांत त्रिपाठी की रिपोर्ट-
18 माह बीत जाने के बाद भी इंटरलाकिंग सड़को की नहीं हुई मरम्मत-
शासन से मरम्मत के लिए पैसा आने के बावजूद ठेकेदार कर रहा है आना कानी-ग्राम प्रधान
महराजगंज/नौतनवा: नौतनवा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सुकरौली उर्फ़ अरघा में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत जल निगम महराजगंज द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन के लिए जगह-जगह खोदी गई इंटरलाकिंग सड़कों की वजह से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। रात के समय पैदल घर लौटने वाले लोग एवं दुपहिया वाहन चालक भी गिरकर चोटिल हो रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो रहा है।
निचे दी गये लिंक पर क्लिक करके शिकायत पत्र देखे-
ग्राम सुकरौली उर्फ़ अरघा शिकायत पत्र
ग्राम प्रधान रामशंकर उर्फ़ राजन ने इस मामले की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से जिलाधिकारी महराजगंज एवं जल अधिशासी अभियंता से की है. ग्राम प्रधान रामशंकर उर्फ़ राजन ने बताया कि उनके गाव में 18 माह पहले जल जीवन मिशन योजनांतर्गत जल निगम महराजगंज द्वारा बिछाई गई पाइप लाइन के लिए जगह-जगह सड़के खोदी गई थी. यह सब कार्य विभाग के ठेकेदार द्वारा किया गया था. मेरे द्वारा ठेकेदार से सड़को की मरम्मत के लिए कईयो बार कहने पर भी उक्त खोदी गयी सड़को की मरम्मत करने के लिए आना कानी कर रहा है. ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए मैंने अपने खर्चे से खोदी गयी सड़को को मिट्टी और रेत से पटवाया है. लेकिन बरसात के मौसम में राह चलना मुश्किल हो जायेगा. इन्ही सब बातो को लेकर मैंने शिकायत की है.