महराजगंज समाचार: पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा को लेकर सभी थानेदारों को सौंपी गई जिम्मेदारी

महराजगंज। जिले के 26 केन्द्रों पर 17 व 18 फरवरी को दो-दो पालियों में होने वाली आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर गुरूवार को पुलिस लाइन के सभागार में एसपी सोमेन्द्र मीना ने सभी सीओ, थानाध्यक्ष व परीक्षा केन्द्रों लगाई गई ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। एसपी ने दो टूक में निर्देश दिया कि परीक्षा की शुचिता व पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

एएसपी आतिश कुमार सिंह ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर ड्यूटी को लेकर ब्रीफिंग किया। बताया कि जनपद के 26 केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक व अपरान्ह 3 बजे से सायं 5 बजे तक कराया जाना प्रस्तावित है। इसमें कुल 49 हजार 152 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

एएसपी ने परीक्षा को सकुशल व शान्तिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने, सीसीटीवी कैमरों को चेक करने, परीक्षा में फर्जीवाड़ा पर पूर्णतया रोक लगाने और परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए कड़े प्रबंध करने का निर्देश दिया। कहा कि कहीं भी फर्जीवाड़ा की सूचना प्राप्त होने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाए।

सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, जनपद में यातायात व्यवस्था बनाए रखने व राजपत्रित अधिकारी व थाना प्रभारियों को अपने -अपने क्षेत्र में संवेदनशीलता के मद्देनजर भ्रमणशील रहकर परीक्षा केन्द्रों में लगी फोर्स को चेक करने का निर्देश दिया।

आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा के लिए जिले के 26 केन्द्रों में सर्वाधिक 11 केन्द्र कोतवाली क्षेत्र में है। सदर की सीओ व कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक व यातायात पुलिस को शहर में यातायात प्रबंधन के लिए दिशा निर्देश दिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!