महराजगंज समाचार: तीसरे दिन 713 ने छोड़ी अरबी-फारसी की परीक्षा

महराजगंज। अरबी फारसी बोर्ड की परीक्षा के तीसरे दिन पंजीकृत 3952 परीक्षार्थियों में 713 ने परीक्षा छोड़ दी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई।

पहली पाली में सेकेंडरी की परीक्षा हुई। इसमें 2228 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इसमें 1644 ने परीक्षा दी जबकि 584 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली की परीक्षा में सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में 625 परीक्षार्थियों में से 58 ने परीक्षा छोड़ दी। कामिल की परीक्षा में 850 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। जिसमें 61 अनुपस्थित रहे। फाजिल की परीक्षा में 249 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, जिसमें 10 ने परीक्षा छोड़ दी।

सनातन धर्म के 45 छात्रों ने छोड़ी परीक्षा:

धानी बाजार। उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित परीक्षा में सनातन धर्म आदर्श संस्कृत महाविद्यालय में परीक्षा हुई। केंद्र व्यवस्थपक संजय मिश्रा ने बताया कि पंजीकृत कुल 184 छात्रों में से 45 छात्र ने परीक्षा छोड़ दी। पूर्व माध्यमा द्वितीय में पंजीकृत 89 छात्रों में 26 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। उत्तर मध्यमा प्रथम में 59 छात्रो में 13 छात्र अनुपस्थित रहे। उत्तर माध्यमा द्वितीय में 36 में से छह अनुपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!