महराजगंज समाचार: पर्चा दाखिला से पहले ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री के पीएसओ की हार्ट अटैक से मौत

सुनील पाठक की रिपोर्ट-

महराजगंज : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के नामांकन के दौरान शुक्रवार को उनके सुरक्षा में तैनात देवरिया जिले के अहिरौली बघेल गांव के रहने वाले व उनके पीएसओ व हेड कांस्टेबल बादशाह सिंह की हृदयाघात से मृत्यु हो गई है। तबियत बिगड़े के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिले के केएमसी डिजिटल हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उनकी जान नहीं बच सकी। घटना के बाद अस्पताल पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया समेत बड़ी संख्या में नेताओं की भीड़ लगी हुई है। देवरिया जिले के रहने वाले बादशाह सिंह 1993 बैच के पीएससी जवान थे। वह 2018 से महाराजगंज जिले में तैनात थे इनको यह तीसरा अटैक था दो अटैक पहले पड चुका था स्टंट पडा था इनका पीजीआई लखनऊ मे ईलाज चल रहा था अपने कर्तव्य के प्रति बहुत ईमानदार थे इनकी मौत पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

 

इस सम्वन्ध में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने बताया केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं महराजगंज लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंकज चौधरी के नामांकन ड्यूटी के दौरान वित्त राज्य मंत्री के पीएसओ मुख्य आरक्षी (एपी) बादशाह सिंह का दिल का दौरा पड़ जाने के कारण नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जिन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया शव को अंत्य परीक्षण हेतु भिजवाया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा परिजनों से मुलाकात की गई तथा उन्हें हिम्मत और साहस प्रदान करते हुए हर संभव सहायता एवं मदद उपलब्ध कराने हेतु आश्वस्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!