सुनील पाठक की रिपोर्ट-
परतावल/महाराजगंज : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल के स्वास्थ्य टीम के द्वारा किशोर किशोरियों को मासिक थीम माहवारी स्वच्छता प्रबंधन एवं किशोरी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा किया गया। शुक्रवार को दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज में किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता ने किशोरियों मैं सेनेटरी नैपकिन एवं आयरन की गोली का वितरण किया तथा किशोरियों को माहवारी के दौरान विशेष स्वच्छता रखने के बारे में बताया तथा गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के एवं धूप से बचने के लिए बाहर न निकलने की सलाह दिए साथ ही साथ किशोर किशोरियों को गर्मी से बचाव के लिए ओ.आर.एस.के घोल को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी दी। एवं गर्मी की छुट्टी होने से पहले सभी विद्यार्थियों को आयरन की 25-25 गोलियां देते हुए प्रति सप्ताह में में एक गोली का सेवन करने के बारे में जानकारी दी गई।
किशोरियों को माहवारी स्वच्छता, रखने तथा कम उम्र में विवाह के दुष्परिणाम, स्वस्थ आहार, किशोरावस्था में शारीरिक परिवर्तन, इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा किये कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश्वर त्रिपाठी ने बच्चों को अपने खान पान पर ध्यान देने के तथा किशोरियों में माहवारी के दौरान साफ सफाई रखने पर स्वास्थ्य टीम द्वारा बताई गई बातों को अमल करने के लिए जागरूक किया इस अवसर विद्यालय के लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राएं, एवं अध्यापक श्री रमेश पटेल सहित तमाम अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।