महराजगंज समाचार: नेपाल सीमा पर लूट के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

महराजगंज। महराजगंज के नेपाल सीमा सुंडी घाट के पास मंगलवार की रात एसओजी और पुलिस के साथ लग्जरी कार में सवार दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा बदमाश भागते समय घायल हो गया है। ये दोनों हवाला कारोबारी से हुई लूट के आरोपी हैं।

नौतनवा कस्बे में बीते 20 फरवरी को कुशीनगर के रहने वाले एक हवाला कारोबारी से हुई लूट में दोनों बदमाश शामिल थे। एक बदमाश को गोली लगने के बाद पुलिस ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से 16 लख रुपए के साथ दो तमंचा कारतूस एवं एक लग्जरी कार बरामद किया है।

नौतनवा कस्बे में बीते 20 फरवरी की सुबह 5 लाख की लूट की सूचना के बाद से पुलिस महकमें हड़कंप मच गया था। कुशीनगर का रहने वाला एक व्यक्ति हवाला का पैसा लेकर नौतनवा पहुंचा था। लूट करने वाले बदमाश अपने आप को क्राइम ब्रांच का बताकर हवाला कारोबारी को बिना नंबर प्लेट की कर में बैठा लिया था। लूट की घटना के बाद से ही एसपी सोमेंद्र मीना ने मामले के खुलासे के लिए कई टीम लगा रखी थी।

मंगलवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर भारत नेपाल सीमा से सटे सुंडी घाट के पास पुलिस की कई टीमो ने घेराबंदी कर लिया। तभी एक लग्जरी कार दिखी। दोनों बदमाशों की नजर पुलिस पर पड़ते ही उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को पैर में गोली मार दी जबकि दूसरा बदमाश भागने लगा। इसके बाद पुलिस ने दौड़ा कर उसे भी पकड़ लिया। पकड़ा गया आरोपी निरंजन सिंह निवासी नंदानगर थाना एम्स जनपद गोरखपुर, बाबू सिंह निवासी परासिया थाना सिरौली जिला देवरिया का बताया जा रहा है।

पुलिस ने लूट के 16 लाख रुपए समेत लूट की घटना में शामिल लग्जरी गाड़ी समेत कट्टा कारतूस भी बरामद किया है। गोली लगने से घायल एक बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जबकि एक पुलिस कस्टडी में है।

एसओ नौतनवा मनोज कुमार राय ने बताया कि हवाला कारोबारी से लूट में शामिल दो बदमाश एक लग्जरी कर से नेपाल जाने की फिराक में थे। ऐसी सूचना मुखबिर से मिलते ही क्राइम ब्रांच एवं स्थानीय पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर ली गई। पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगी है, जबकि दूसरे को दौड़ा कर पकड़ लिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!