महराजगंज। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक सक्रियता तेज होती जा रही है। जिले के क्रिटिकल बूथों के निरीक्षण का क्रम तेज हो गया है। डीएम अनुनय झा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने नौतनवा क्षेत्र के क्रिटिकल बूथ उच्च प्राथमिक विद्यालय टेढ़ीघाट का स्थलीय निरीक्षण किया। कमियों को समय से दूर करने का निर्देश दिया।
टेढ़ीघाट पहुंचे डीएम व एसपी ने परिसर का बारीकी से मुआयना किया। वहां मौजूद लोगों से जरूरी जानकारी ली। डीएम ने निरीक्षण के बाद नायब तहसीलदार नौतनवा को पोलिंग बूथ के लिए निर्धारित चेकलिस्ट के अनुसार विद्यालय में सभी कमियों को समय से दूर करने का निर्देश दिया। ताकि चुनाव के समय कोई समस्या सामने न आ सके। निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।