Maharajganj News: सोनौली बॉर्डर पर 119 किलो चरस के साथ आठ गिरफ्तार

 

महराजगंज। सोनौली बॉर्डर पर पुलिस, एसएसबी और नारकोटिक्स कंट्रोल विभाग की टीम ने 119 किलो चरस के साथ पांच महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों में चार भारतीय और चार नेपाली नागरिक हैं। सभी चरस लेकर दिल्ली जा रहे थे।

बृहस्पतिवार की सुबह एसएसबी और पुलिस को सूचना मिली कि बड़े पैमाने पर नेपाल से चरस आ रही है। इस पर एसएसबी 22वीं एवं 66वीं वाहिनी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो लखनऊ इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में टीम सोनौली मुख्य सीमा सहित कोतवाली क्षेत्र के पगडंडियों पर निगहबानी तेज कर दी। सुबह करीब पांच बजे श्याम काट बगीचे के पास नेपाल की तरफ से एक युवक आता दिखा। टीम के रोकने पर वह भागने लगा। जवानों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। उसके झोले की तलाशी लेने पर नौ किलो 898 ग्राम चरस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राम बहादुर खत्री निवासी दांग नेपाल बताया।

दूसरी बरामदगी दोपहर करीब एक बजे सोनौली मुख्य गेट पर हुई। यहां एक बिहार के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली कार दिखी। डॉग स्क्वायड और पुलिस की टीम ने रोककर तलाशी ली तो सीट के नीचे बने डब्बे से 71.40 किलोग्राम चरस बरामद बरामद हुई। मौके से दो महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने अपना नाम नवी हसन मिया निवासी ग्राम इनरवा पूर्वी चंपारण बिहार, गुड्डू यादव निवासी ग्राम मठिया थाना राम नगर बेतिया, रानी देवी ग्राम भुजोली बाजार खड्डा कुशीनगर उत्तर प्रदेश और सीमा देवी ग्राम मठिया बेतिया बिहार बताया।

तीसरी बरामदगी टीम ने ग्राम रजियाघाट आईसीपी के पास की। नेपाल से पैदल आ रही तीन महिलाओं को संदेह के आधार पर रोक कर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 38 किलो चरस बरामद हुई। पूछताछ में महिलाओं ने अपना नाम शारदा निवासी सुंचहरी जिला रोल्पा नेपाल, प्रशंसा निवासी रुकूम कोट जिला रुकुम नेपाल और सरू निवासी थारमारे जिला सल्योंन नेपाल बताया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!