महराजगंज समाचार: माँ ने दो बेटियों की गला रेत कर की हत्या, खुद को भी चाकू मार कर आत्महत्या की कोशिश

सगीर अहमद की रिपोर्ट-

महराजगंज। एक महिला ने अपनी दो बेटियों को चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और खुद को भी चाकू मार कर आत्महत्या करने की कोशिश की। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे पति बहुत अच्छे हैं। उनसे मुझे कोई परेशानी नहीं है। लेकिन मैं अपनी जिंदगी से ऊब चुकी हूं। इसलिए यह कदम उठा रही हूं। पूरा मामला निचलौल थाना क्षेत्र के घोड़हवां वार्ड का है।

भांजी ने मचाया शोर

अमन विश्वकर्मा की पत्नी साक्षी अपनी दो बच्चियों अपेक्षा (8), आरोही (5) और एक भांजी शिखा के साथ घर में रहती थी। बुधवार (13 मार्च) शाम 4 बजे के करीब साक्षी ने अपनी दो बच्चियों अपेक्षा और आरोही की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद खुद पर भी चाकू से वार कर जख्मी कर लिया। स्कूल से घर लौटी भांजी ने तीनों को खून से लथपथ देखा तो चिल्ला कर लोगों को सूचना दी। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा और अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली।

भांजी शिखा ने बताया कि आज शाम करीब 4 बजे स्कूल से वापस लौटी तो घर का दरवाजा बंद था। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग आए और दरवाजा तोड़ा तो घर में मामी साक्षी, आरोही और अपेक्षा जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे।

पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि घायल साक्षी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

मौके से सुसाइड नोट बरामद, लिखा- मेरे पति की कोई गलती नहीं

मौके से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक तनाव में थी। सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे पति बहुत अच्छे हैं। उनसे मुझे कोई परेशानी नहीं है। लेकिन मैं अपनी जिंदगी से ऊब चुकी हूं। मेरी दो बेटियां भी हैं। जिनके परवरिश को लेकर मैं परेशान रहती हूं। इसलिए मैं बेटियों के साथ अपनी जान देने की कोशिश कर रही हूं। मेरे पति की कोई गलती नहीं है।

महिला की हालत गंभीर

एसपी सोमेंद्र मीणा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं महिला को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। महिला की हालत अभी गंभीर है। हालत में सुधार होने पर पूछताछ की जाएगी।

पति अयोध्या में चीनी मिल में कर्मचारी

अमन विश्वकर्मा अयोध्या चीनी मिल में कर्मचारी हैं। पिता पारसनाथ विश्वकर्मा पत्नी के साथ हरिद्वार में रहते हैं। अमन के दो भाई आकाश और रोहित दिल्ली में रहकर काम करते हैं। घर पर अकेले अमन की पत्नी साक्षी और दो बेटियां व भांजी शिखा मौजूद थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!