महराजगंज समाचार: के.एम.सी. में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

 

मोहम्मद सगीर अहमद की रिपोर्ट-

महराजगंज: के.एम.सी. नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बड़े ही धूमधाम से नव्या इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में मनाया गया। नर्सिंग व पैरामेडिकल के छात्राओं द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर भानुप्रिया जी ने नर्सिंग एवं पैरामेडिकल में सबसे अच्छा मॉडल प्रस्तुत करने वाले छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया। प्रधानाचार्य डॉक्टर भानुप्रिया ने बताया कि नारी का सम्मान करना हमारे देश व समाज की सदियों पुरानी परंपरा है, उन्होंने कहा कि एक शिक्षित और समझदार महिला परिवार को सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक तौर पर मजबूत बनाती है।

 

इस अवसर पर के.एम.सी. कॉलेज की सीएमडी नीरा श्रीवास्तव ने जूम मीटिंग के माध्यम से ऑनलाइन प्रोग्राम को ज्वाइन किया और सभी छात्र छात्राओं और कर्मचारीगण को इस प्रोग्राम को आयोजित करने के लिए बधाई भी दी।

 

 

इस अवसर पर केएमसी मेडिकल कॉलेज के सीईओ डॉ. एसएम रफीक, डीन डॉक्टर पी.पी. गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुरेश गुप्ता, एडमिन संतोष श्रीवास्तव, डॉ. विश्वनाथ, डॉ. मेघा, कॉलेज एडमिन रेखा श्रीवास्तव एवं आई.टी.एम. निदेशक राम गोपाल एवं उपनिदेशक डीके सिंह, आईटीएम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. हरनारायण, फार्मेसी प्रधानाचार्य डॉ. मनीष श्रीवास्तव, होम्योपैथी प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह और कॉलेज के समस्त स्टाफ डॉ. मंदीप सिंह, नंदेला कृष्णा तुलसी, जैवींन जय सिंह, अबीशा, रेहाना, अमित, अमन श्रीवास्तव, आशीष रावत, सनी निगम, गुल्फशान, रंजिता श्रीवास्तव, जूही, मुकेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!