महराजगंज/सिसवा। सिसवा-सिंदुरिया मार्ग पर कोठीभार थानाक्षेत्र के बीजापार में संदिग्ध परिस्थितियों में 35 वर्षीय युवक का शव पाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार को अपराह्न करीब तीन बजे बीजापार में ब्रह्मस्थान के चबूतरे पर एक युवक नशे की हालत में बैठा था। कि इसी बीच वह मुंह के बल नीचे गिरकर अचेत हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना सिसवा पुलिस चौकी में दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक युवक ने दम तोड़ दिया था। सूचना पर सिसवा चौकी की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी करने लगे। इस बीच मृतक की शिनाख्त कोठीभार थानाक्षेत्र के ग्रामसभा बगही निवासी 35 वर्षीय शैलेंद्र विश्वकर्मा पुत्र राधेश्याम के रूप में हुई। सिसवा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक नशे की हालत में बताया जा रहा था। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।