महराजगंज समाचार: बिटक्वाइन में निवेश के नाम पर 96 हजार की ठगी

महराजगंज। बिटक्वाइन में निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलाने का लालच देकर जालसाज ने व्यक्ति से 96 हजार रुपये ठग लिए। न तो निवेश किए गए रुपये वापस मिले और न ही मुनाफा । इस पर रकम वापस मांगी तो जालसाजों ने धमकी दी। पीड़ित की तहरीर पर सदर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस साइबर क्राइम सेल की मदद से कर रही है।

बेलवा टीकर गांव में रहने वाले अंकुर गुप्ता ने सदर कोतवाली में तहरीर दी। इसमें कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म टेलीग्राम के जरिए बिटक्वाइन में रुपये निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। झांसे में आए अंकुर ने पहले 28 हजार रुपये जालसाज के खाते में जमा करा दिये। इसके बाद दोबारा 68 हजार रुपये उसी खाते में जमा करने को कहा गया। अंकुर के मुताबिक उनसे ठगी तीन मई 2023 को हुई थी। अंकुर ने इसकी शिकायत अगले दिन चार मई को साइबर सेल में किया था। इसके जरूरी साक्ष्य भी उपलब्ध कराए थे। जांच के दौरान जिस खाते में रकम गई थी। उसे साइबर सेल के प्रयास से फ्रीज कर दिया गया। सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता के मुताबिक अंकुर की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!