महराजगंज समाचार: शादी अनुदान योजना के लिए कर सकते हैं आवेदन

 

महराजगंज: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव ने बताया कि पिछड़ी जाति पुत्री शादी अनुदान योजना (अल्पसंख्यक पिछड़ी जाति को छोड़कर) वर्तमान में संचालित है। पिछड़े वर्ग के निर्धन व्यक्तियों के पुत्री शादी के लिए 20 हजार रुपये की सहायता दी जाती है। इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि इस सहायता के लिए शादी की तिथि से 90 दिन पूर्व एवं शादी तिथि से 90 दिन बाद तक आवेदन उसी वित्तीय वर्ष में करना होता है जिस वित्तीय वर्ष में शादी हुई हो। आवेदन करने के लिए वेबसाइट एचटीटीपीएस://शादीअनुदान.यूपीएसडीसी.जीओवी.इन/है। बताया कि पिछड़े वर्ग के ऐसे व्यक्ति जो ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हों और वार्षिक आय 46080 रुपये हो, जबकि शहरी क्षेत्र के लिए वार्षिक आय 56460 तक हो, वह पुत्री शादी अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने अनुरोध किया है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में बजट की उपलब्धता के अनुसार बहुत ही कम संख्या में आवेदन पत्र भरे गये हैं। पात्र आवेदक अपनी पुत्री की शादी अनुदान के लिए अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करें।

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!