महराजगंज समाचार: कच्ची शराब के खिलाफ चला अभियान, दो गिरफ्तार

 

महराजगंज/बृजमनगंज। थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार की भोर में कच्ची शराब माफियाओं के विरुद्ध पोहिया ताल में फिर से अभियान चलाकर भारी मात्रा में कच्ची शराब व लहन के साथ ही तीन नाव बरामद किया है। इस मामले में दो आरोपित पकड़े गए हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस जेल भेज दी।

क्षेत्र के पोहिया नाला में शराब के अवैध कारोबारियों को पकड़ने के लिए पुलिस ड्रोन कैमरा का सहारा ली। एसपी सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर सोमवार को भोर में ही थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी टीम के साथ अपना जाल बिछाया। ताल में छिपाकर रखी गई 200 लीटर कच्ची शराब,बीस कुंतल लहन को बरामद कर लगभग एक दर्जन अवैध शराब की भट्ठियों को भी नष्ट किया गया।

नाव पर रख कर शराब बेच रहे दो आरोपित दुरई व अनिल निवासी हथिगढ़वा टोला लोधपुरवा को नाव के साथ पकड़ा। आबकारी एक्ट के तहत चालान किया। शराब बनाने वाले उपकरणों को जब्त कर लहन को नष्ट कर दिया गया। पुलिस टीम में निरीक्षक तारकेश्वर वर्मा, देवेंद्र,अशरफ अली, राजेश कुमार व विशाल सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!