सुनील भारती की रिपोर्ट-
महराजगंज: सोनौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा खनुवा के क्षेत्र पंचायत सदस्य ने खनुवा पुलिस पर सामान लावारिस दिखाकर सीज करने का आरोप लगाया है।
मक्खन जैसवाल का शिकायती पत्र देखे-
क्षेत्र पंचायत सदस्य मक्खन जायसवाल द्वारा इस घटना की जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी है. मक्खन जायसवाल ने बताया कि वह अपने घर में ही जूता चप्पल, साड़ी व किराने की दुकान चलाता है. जिसका जीएसटी नंबर 09BKGPM2780Q12D है. 30 दिसम्बर की शाम 5 बजे नौतनवा के महालक्ष्मी फुटवियर के यहां से अपने टैम्पू में सवारी बैठाकर जूता लेकर जा रहा था.
टैम्पू खनुवा चौकी के समीप पहुंचा ही था कि चौकी प्रभारी गंगाराम यादव द्वारा मेरा टैम्पू रोकवा लिया गया. समस्त वैध कागजात होने के बावजूद मेरा 60 पीस जूता चौकी पर उतरवा लिया और मुझसे से ₹12000 की मांग करने लगे. जब मेरे द्वारा विरोध करने व मांग पूरी न करने पर अशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए मेरा समान लावारिश दिखाकर जब्त करते हुए फर्जी मुकदमे में फसाकर जेल भेजने की धमकी दिए. चौकी इंचार्ज द्वारा प्राथी का 60 पीस जूता लावारिस दिखाकर सीज कर दिया गया. इसलिए मैंने मुख्यमंत्री योगी से जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई करने की मांग की है।