महराजगंज समाचार: जनपद में 26 केन्द्रों पर 48 हजार अभ्यर्थी देंगे पुलिस भर्ती की परीक्षा

 

महराजगंज। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा जिले के 26 केन्द्रों पर 17 व 18 फरवरी को दो पालियों में होगी। इस परीक्षा में कुल 48 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पाली में 12 हजार 288 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। एक पेपर ही परीक्षा होगी। उसके बाद दूसरी पाली में नए अभ्यर्थी शामिल होंगे।

पुलिस के कंट्रोल रूम से भी होगी परीक्षा की आनलाइन निगरानी:

एडीएम व एएसपी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा कक्ष में लगाए गए सीसीटीवी कैमरा की जांच करा लेने को कहा है। पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। परीक्षा केन्द्रों को आनलाइन पुलिस कंट्रोल रूम से भी जोड़ा जाएगा। कंट्रोल रूम से भी आनलाइन निगरानी होगी। एडीएम व एएसपी ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से कहा कि परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। परीक्षा में फर्जीवाड़ा रोकने व शुचिता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!