लोकसभा चुनाव: यूपी की 80 सीटों पर सबकी नजर, बीजेपी-SP, बसपा और कांग्रेस उम्‍मीदवारों की पूरी लिस्‍ट देखिए

लखनऊ: लोकसभा चुनाव नजदीक है। पूरे देश की नजर उत्‍तर प्रदेश पर है। 543 लोकसभा सीटों में से सबसे ज्‍यादा 80 यूपी में ही हैं। ऐसा कहा जाता है कि दिल्‍ली का रास्‍ता उत्‍तर प्रदेश से होकर गुजरता है। दरअसल सबसे ज्‍यादा लोकसभा सीटों पर जिस पार्टी का कब्‍जा होता है, उसके लिए देश की सत्‍ता हासिल करना आसान हो जाता है। बीजेपी, सपा, बसपा और कांग्रेस ने तैयारी पूरी कर ली है। बीजेपी ने अब तक 51 तो सपा ने 31 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी घोषित कर दिए हैं। बसपा ने कुछ उम्‍मीदवारों का एलान कर दिया है। बीजेपी के सहयोगी राष्‍ट्रीय लोकदल ने दो सीटों पर उम्‍मीदवार उतार दिए हैं। बीजेपी ने अभी तक की 51 सीटों पर ज्‍यादातर उन्‍हीं प्रत्‍याशियों को मौका दिया जो 2019 लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर चुके हैं। लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह चुनाव मैदान में हैं। सपा ने उनके सामने पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा को उतारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार वाराणसी सीट से लड़ेंगे। डिंपल यादव मैनपुरी और शिवपाल सिंह यादव बदायूं सीट से सपा उम्‍मीदवार हैं।

गोरखपुर संसदीय सीट से भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार रहे रवि किशन को दोबारा बीजेपी ने मौका दिया है। उनके सामने सपा ने भी भोजपुरी अभिनेत्री काजल निषाद को उतारा है। पश्चिमी यूपी की महत्‍वपूर्ण सीट मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान को टिकट मिला है। सपा ने उनके सामने हरेंद्र मलिक को उतारा है। गौतमबुद्ध नगर सीट से डॉ महेश शर्मा को बीजेपी ने लगातार चौथी बार मौका दिया है। इसी तरह मथुरा सीट से भी ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी को लगातार तीसरी बार उतारा गया है।

यहां देखिए किस लोकसभा सीट पर कौन उम्‍मीदवार-

list 2024 up

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!