लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण की वोटिंग में कुछ घंटे ही बाकी है। तीसरे चरण की 10 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होनी है। इस चरण में 100 उम्मीदवार मैदान में हैं। बीजेपी हो या इंडिया गठबंधन सभी ने तीसरे चरण की सभी 10 सीट जीतने का दावा किया है। इस चरण में यादव परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत पर दांव पर लगी है।
डिंपल, अक्षय और आदित्य की किस्मत दांव पर
तीसरे चरण में यादव परिवार की किस्मत दांव पर है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद उनकी गैरमौजूदगी में समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ रही है। इस बार मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव से लेकर बहु डिम्पल यादव और तीन भतीजे चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं। जिसमें से तीन सीटों पर तीसरे चरण में ही यादव परिवार के तीन सदस्यों की किस्मत दांव में लगी है। बदायूं सीट से आदित्य यादव, मैनपुरी सीट डिम्पल यादव और फिरोजाबाद सीट से अक्षय यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं वरिष्ठ पत्रकार राज कुमार सिंह की माने तो इस चुनाव में हर सीट पर मुकाबला कांटे का है।
फिरोजाबाद सीट पर सबसे कम उम्मीदवार
तीसरे चरण में कुल 1,89,14,788 मतदाता हैं, जिसमें 1,01,44,345 पुरुष मतदाता और 87,69,696 महिला मतदाता एवं 747 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सबसे अधिक मतदाता आगरा (20 लाख 72 हजार 685) और सबसे कम मतदाता एटा (17 लाख 524) लोकसभा क्षेत्र में हैं। 10 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 100 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 8 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। सबसे अधिक 13 प्रत्याशी बरेली सीट पर और सबसे कम 7 प्रत्याशी फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर है। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में कुल 20415 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) और 12339 मतदान केंद्र हैं। इन मतदेय स्थलों में से 4390 क्रिटिकल हैं।
एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर की व्यवस्था
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 3 विशेष प्रेक्षक, 10 सामान्य प्रेक्षक, 6 पुलिस प्रेक्षक तथा 14 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 1887 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 241 जोनल मजिस्ट्रेट, 668 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2859 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है। तीसरे चरण के निर्वाचन के दौरान अर्द्ध सैनिक बलों/पुलिस बलों के व्यवस्थापन के दृष्टिगत आकस्मिकता की स्थिति में मेडिकल सहायतार्थ एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गई है। हेलीकाप्टर की लोकेशन 6 व 7 मई को आगरा में तथा एयर एम्बुलेंस की लोकेशन 7 मई को बरेली में रहेगी। तृतीय चरण में 16 मार्च से 6 मई तक 22.65 करोड़ रुपए कीमत की शराब, नकदी और ड्रग आदि जब्त की गई हैं।
वोटिंग के लिए की अपील
वहीं तीसरे चरण की वोटिंग के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव से लेकर सीएम योगी, पीएम मोदी समेत तमाम बड़े नेताओं ने रैलियां की है। सीएम योगी ने राज्य में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पा रहे लाभार्थी वर्ग से बढ़चढ़कर मतदान की अपील की है। सीएम योगी ने कहा कि इन दस सीटों पर 2017 से 2024 के बीच डबल इंजन सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि हो या कन्या सुमंगला योजना, पीएम स्वनिधि योजना से लेकर उज्ज्वला योजना तक दर्जनों योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति और महिला तक पहुंचाया है। बिना लीकेज जन-जन तक पहुंची योजनाओं के लाभार्थियों का रुझान भी एनडीए की ओर है। मंगलवार को यह लाभार्थी वर्ग पीएम मोदी के 400 पार और सीएम योगी के 80 में 80 के संकल्प को पूरा करने के लिए ईवीएम पर कमल का बटन दबाने की अपील की है।
2024 में तीसरे चरण की इन सीटों पर इनके बीच मुकाबला
संभल
सपा- जिया उररहमान बर्क
बीजेपी- परमेश्वर लाल सैनी
बसपा- शौलत अली
बदायूं
बीजेपी- दुर्विजय शाक्य
सपा- आदित्य यादव
बसपा- मुस्लिम खां
फतेहपुर सीकरी
बीजेपी- राज कुमार चाहर
कांग्रेस- रामनाथ सिकरवार
बसपा- राम निवास शर्मा
मैनपुरी
सपा- डिंपल यादव
बीजेपी- जयवीर सिंह
बसपा- शिव प्रसाद यादव
हाथरस
सपा- जसवीर वाल्मीकि
बीजेपी- अनूप वाल्मीकि
बसपा- हेमबाबू धनगर
बरेली
बसपा- छोटेलाल गंगवार पर्चा निरस्त हो गया
सपा- प्रवीण कुमार ऐरन
बीजेपी- छत्रपाल सिंह गंगवार
एटा
बीजेपी- राजवीर सिंह
सपा- देवेश शाक्य
बसपा- मोहम्मद इरफान
आगरा
बीजेपी- एसपी सिंह बघेल
बसपा- पूजा अमरोही
सपा- सुरेश चंद कर्दम
फिरोजाबाद
सपा- अक्षय यादव
बीजेपी- ठाकुर विश्वदीप सिंह
बसपा- चौधरी बशीर
आंवला
बसपा- आबिद अली
सपा- नीरज मौर्य
बीजेपी- धर्मेंद्र कश्यप