योगी सरकार UP उपचुनाव के चलते बैकफुट पर आई? शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंट्स और घर गिराने पर रोक के बाद अजय राय का सवाल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों और लखनऊ के पंतनगर, अबरारनगर समेत कुकरैल नदी के किनारे बसे मकान मालिकों को बड़ी राहत दे दी है। सीएम योगी ने मंगलवार को यहां के लोगों की बुलाकर साफ शब्दों में कहा है कि पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थनगर, यहां के हर निवासी की सुरक्षा और संतुष्टि हमारी जिम्मेदारी है, उनके मकान नहीं तोड़े जाएंगे। साथ ही सरकार की ओर से शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस पर भी फिलहाल रोक लगा दी है। अब प्रदेश सरकार के इन फैसलों को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोल दिया है।

 

 

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने यूपी सरकार के इन फैसलों को बीजेपी की सोची समझी चाल बताया है। अजय राय ने कहा कि योगी सरकार द्वारा शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस पर रोक लगाना और लखनऊ के इंद्रप्रस्थ नगर, पंतनगर, खुर्रम नगर, अबरार नगर, शिवानी बिहार में बुलडोजर कार्रवाई को स्थगित करने का निर्णय यूपी में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा की सोची-समझी चाल है। उन्होंने आगे कहा कि देश के अन्य राज्यों में संपन्न हुए उपचुनावों और लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में मिली हार से डरी भाजपा उत्तर प्रदेश के साथ एक बार फिर छल करने की तैयारी में है।

आरएलडी ने बताया जनता की सरकार

यूपी सरकार के इन फैसलों के लिए बीजेपी की सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया है। आरएलडी प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने कहा कि लखनऊ का पंत नगर हो या इंद्रप्रस्थ नगर आदि में किसी का घर नहीं गिराया जाएगा। साथ ही कहा कि शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेस का मामला स्थगित किया गया है। इस मामले में कमेटी बनेगी जिससे शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण होगा। आरएलडी नेता ने कहा कि यह जनता की सरकार है और हमारे लिए जनता के हित ही सर्वोपरि हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!