लखनऊ: लोक सभा 2024के चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपने-अपने तरीके से कमर कस लिया है. जहां उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में भाजपा पुरी की पूरी सीट जीतने का दावा कर रही है वहीं भाजपा को समर्थन देने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने युवा मंच पूर्वांचल कमेटी का प्रदेश महासचिव श्री योगेंद्र राजभर को नियुक्त किया है।
जब इस विषय में लाइव खबर अब तक न्यूज़ की बात योगेंद्र राजभर से हुई तो उनका कहना था कि मुझ जैसे एक गरीब किसान के बेटे पर विश्वास दिखाते हुए पार्टी ने जो भी पद मुझे दिया है उस पद की गरिमा बनाए रखने के लिए मैं जी जान से प्रयास करूंगा और पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से पार्टी द्वारा बनाए गए सिद्धांतों पर चलने का प्रयास करूंगा.
अपनी पार्टी की विचारधारा को प्रदेश के जन-जन तक पहुंचाने के लिए मैं दिन और रात एक कर दूंगा। और आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गठबंधन द्वारा उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर हम जीत हासिल करेंगे.