योगी के मंत्री ने अखिलेश यादव को ऐसा क्या लिख दिया जो हो गया वायरल

 

लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली सफलता के बाद जहां उन्हें देशभर के कई नेताओं ने बधाइयां दी है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने भी अखिलेश यादव को एक लेटर लिखा है. उत्तर प्रदेश को कन्नौज के समाज कल्याण मंत्री ने इस लेटर में लोकतंत्र की खूबसूरती की बात की है. अभी के समय में अखिलेश यादव को लिखा ये लेटर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के कन्नौज पर समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव की जीत पर भाजपा के मंत्री और कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने अखिलेश यादव को एक लेटर लिखा है. इस लेटर में उन्होंने अखिलेश यादव को बधाई देते हुए साथ मिलकर कन्नौज का विकास करने की बात कही है. उनके इस लेटर में अलग-अलग पार्टी के एक ही जगह से साथ में काम की बात कही है और इसे लोकतंत्र की खूबसूरती बताई है.

मिलकर काम करने की कही बात

उन्होंने लिखा कि मैं कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हूं. कन्नौज नगर की रोचक स्थिति है कि नगर पालिका अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी से हैं, मैं बीजेपी से विधायक हूं और आप समाजवादी पार्टी से हैं जो सांसद चुने गए हैं. आगे उन्होंने कहा कि मेरी राय के मुताबिक, यह भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है. उन्होंने लेटर में लिखा कि मैं कामना करता हूं कि हम सब मिलकर कन्नौज के विकास को और गति देने में सफल रहेंगे.

Letter To Akhilesh Yadav

सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

असीम अरुण का ये लेटर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. 4 जून को 542 सीटों पर हुए लोकसभा चुनाव के आए रिजल्ट में अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से जीत हासिल की. अखिलेश यादव को कुल 642292 वोट मिलें. उन्होंने इस चुनावी रेस में बीजेपी के उम्मीदवार सुब्रत पाठक को 170922 वोटों से मात दी है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!