1130 रुपए की किस्त पर करें पूरे दक्षिण भारत की सैर, जानें आईआरसीटीसी का टूर पैकेज

 

IRCTC tour packages: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) इस महीने दक्षिण भारत दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा। दक्षिण भारत की यह यात्रा 1130 रुपये की मासिक किस्त पर भी की जा सकेगी। योग नगरी ऋषिकेश से शुरू होने वाली भारत गौरव पर्यटक ट्रेन की इस यात्रा का पैकेज आइआरसीटीसी ने बुधवार को लांच कर दिया। इस यात्रा में रामेश्वरम-मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी होंगे।

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस ट्रेन में कुल 767 सीटें होंगी। इसमें एसी सेकेंड की 49 सीटें, एसी थर्ड की 70 और स्लीपर की 648 सीटें शामिल हैं। इस ट्रेन में यात्रा योग नगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर और सतना स्टेशनों से भी होगी।

यात्रा 31 जुलाई से आरंभ होगी और 11 अगस्त को इसका समापन होगा। स्लीपर क्लास की यात्रा 23300 रुपये प्रति व्यक्ति होगी। ईएमआइ की सुविधा आइआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध निजी और गैर सरकारी बैंक से ली जा सकती है। इस पैकेज की बुकिंग आइआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर आनालइन की जा सकती है।  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!