Video: स्टेज पर चढ़कर टीचर ने खिंचवाई फोटो, दुल्हन को दिया गिफ्ट, फिर दूल्हे के सिर पर घोंपता रहा चाकू

 

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में दूल्हे पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया गया. इस घटना के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि साफा पहनने की वजह से दूल्हे के सिर में ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई. लेकिन उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर इस हमले का वीडियो भी वायरल हुआ है.

घटना राशमी थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव की है. यहां एक शादी समारोह में एक शख्स ने स्टेज पर चढ़कर पहले दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवाई. फिर दुल्हन को गिफ्ट दिया. इसके बाद चाकू लेकर ताबड़तोड़ दूल्हे के सिर पर वार करना शुरू कर दिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हमला हत्या के इरादे से किया गया था. लेकिन दूल्हे ने साफा पहना हुआ था जिसके चलते वह बच गया. इस दौरान अफरा-तफरी मच गई.

12 मई की घटना

दुल्हन के भाई विशाल सैन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि यह घटना 12 मई की है. भीलवाड़ा जिले अंतर्गत मंगरोप थाना क्षेत्र के पीपली के रहने वाले महेंद्र की शादी उसकी बहन कृष्णा से हुई. गांव ऊंचा में शादी के बाद आशीर्वाद समारोह चल रहा था. उसकी बहन और जीजा महेंद्र सैन स्टेज पर बैठे हुए थे. इस दौरान शंकरलाल भारती गिफ्ट लेकर स्टेज पर आया उसने बहन के हाथ में गिफ्ट दिया. इसके बाद उसने दूल्हे के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया और फरार हो गया.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट

आरोपी शंकरलाल का पीछा भी किया गया लेकिन उसके साथी दुर्गालाल तेली, प्रभुलाल जाट, दिनेश भारती समेत आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने पत्थर फेंके. बताया जा रहा है कि दुल्हन कृष्णा और शंकरलाल भारती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडपिया में करीब 2 वर्ष पूर्व एक साथ नौकरी करते थे. इनके बीच किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया. इसी रंजिश के चलते उसने यह हमला किया. इस मामले पर थानाधिकारी श्याम राज ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!