USA vs CAN Highlights: अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराया, आंद्रिस और आरोन ने जड़े अर्धशतक

 

09:29 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live: अमेरिका की जीत से शुरुआत

आरोन जोंस और आंद्रिस गोउस के अर्धशतकों के दम पर सह-मेजबान अमेरिका ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पहले मुकाबले में कनाडा को सात विकेट से हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। कनाडा ने नवनीत धालीवाल और निकोलस किरटोन के अर्धशतकों से 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन बनाए थे, लेकिन जवाब में अमेरिका ने 17.4 ओवर में ही तीन विकेट पर 197 रन बनाकर जीत दर्ज की। अमेरिका के लिए आरोन जोंस ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर चार चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 94 रनों की पारी खेली। आरोन ने आंद्रिस के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। आंद्रिस ने भी 46 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 65 रन बनाए और अमेरिका को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

अमेरिका और कनाडा के बीच खेले गए ग्रुप-ए के मैच में मेजबान टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लेकिन नवनीत और निकोलस ने शानदार पारियां खेल कनाडा को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। नवनीत ने 44 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन और निकोलस ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोवा 16 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 32 रन बनाकर नाबाद लौटे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 42 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए। इसके बाद आंद्रिस और आरोन ने मिलकर पारी को संभाला और दमदार बल्लबाजी की। आरोन ने सिर्फ 22 गेंदों पर पचासा जड़ा जो टी20 क्रिकेट में अमेरिका के लिए सबसे तेज अर्धशतक है। आरोन और आंद्रिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका को मुश्किल से बाहर निकाला और कनाडा के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा। आंद्रिस भले ही अर्धशतक लगाकर आउट हो गए, लेकिन आरोन ने अपनी तूफानी पारी जारी रखी और टीम को जीत दिलाकर नाबाद पवेलियन लौटे। 

09:26 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live: आंद्रिस हुए आउट

निखिल दत्ता ने आंद्रिस को आउट कर अमेरिका को तीसरा झटका दिया। इसी के साथ आंद्रिस और आरोन के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई शतकीय साझेदारी टूट गई। आंद्रिस 46 गेंदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि, आरोन अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं। 

09:19 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live: आंद्रिस और आरोन ने जड़े अर्धशतक

आंद्रिस और आरोन ने कनाडा के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करते हुए कनाडा के खिलाफ शिकंजा कस लिया है। आरोन के बाद आंद्रिस ने भी अर्धशतक जड़ा और अमेरिका को शुरुआती झटकों से उबारा। अमेरिका को अब जीत के लिए 30 गेंदों पर 27 रन बनाने हैं और उसके आठ विकेट शेष हैं। 

08:57 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live: आरोन जोंस ने अमेरिका के लिए जड़ा सबसे तेज पचासा

आरोन जोंस ने कनाडा के खिलाफ अर्धशतक पूरा कर लिया है। आरोन ने सिर्फ 22 गेंदों पर पचासा जड़ा जो टी20 क्रिकेट में अमेरिका के लिए सबसे तेज अर्धशतक है। आरोन और आंद्रिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका को मुश्किल से बाहर निकाला और कनाडा के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा है। आंद्रिस भी अर्धशतक लगाने के करीब हैं। 

08:44 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live: आंद्रिस और आरोन ने संभाला

शुरुआती झटकों के बाद आंद्रिस और आरोन ने अमेरिका की पारी को संभाले रखा है। अमेरिका ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट पर 81 रन बनाए हैं और उसे अब 60 गेंदों पर 114 रनों की जरूरत है। क्रीज पर आंद्रिस 33 रन और आरोन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

08:30 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live: मोनांक पटेल आउट

डिलोन हेलिगर ने मोनांक पटेल को आउट कर अमेरिका को दूसरा झटका दिया। मोनांक 16 रन बनाकर आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और उसने अपने दो विकेट गंवा दिए हैं। फिलहाल क्रीज पर आंद्रिस गोउस 22 रन और आरोन जोंस खेल रहे हैं। 

07:59 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live: स्टीवन खाता खोले बिना आउट

कनाडा ने पहले ही ओवर में अमेरिका को बड़ा झटका दिया है। सलामी बल्लेबाज स्टीवन टेलर खाता खोले बिना पवेलियन लौट चुके हैं। कनाडा के तेज गेंदबाज कलीम साना ने स्टीवन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

07:57 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live: अमेरिका की पारी शुरू

कनाडा द्वारा 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करने अमेरिका की पारी शुरू हो गई है। स्टीवन टेलर के साथ मोनांक पटेल क्रीज पर उतरे हैं। 

07:44 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live: अमेरिका को मिला 195 रनों का लक्ष्य

सलामी बल्लेबाज नवनीत धालीवाल और निकोलस किरटोन के अर्धशतकों की मदद से कनाडा ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के पहले मकाबले में सह-मेजबान अमेरिका के सामने जीत के लिए 195 रनों का लक्ष्य रखा। अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन नवनीत और निकोलस ने शानदार पारियां खेल कनाडा को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। नवनीत ने 44 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन और निकोलस ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोवा 16 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

इससे पहले, अमेरिका के कप्तान मोनाक पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, लेकिन आरोन जॉनसन और नवनीत की सलामी जोड़ी ने कनाडा को अच्छी शुरुआत दिलाई। आरोन के आउट होने के बाद नवनीत ने मोर्चा संभाला और दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। नवनीत के पवेलियन लौटने के बाद निकोलस ने मोर्चा संभाला और अपने करियर का पहला पचासा जड़ा। अंत के ओवरों में श्रेयस ने तूफानी बल्लेबाजी की जिससे टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचा। 

07:38 AM, 02-Jun-2024

USA vs CAN Live: निकोलस आउट हुए

तेज गेंदबाज अली खान ने निकोलस को आउट कर उनकी अर्धशतकीय पारी का अंत किया। निकोलस 31 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!